Rajasthan weather Updates : राजस्थान में मौसम एक बार फिर करवट ले रहा है। अब एक दो दिन से बारिश के चलते राजस्थान के कई जिलों में मौसम ठंडा बना हुआ है। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है कि राजस्थान के 4 जिलों में तूफानी बारिश (Weather Update 7 October) देखने को मिल सकती है। इसके लिए आईएमडी ने अलर्ट भी जारी कर दिया है।
राजस्थान में मानसून की विदाई के बाद भी बारिश का सिलसिला जारी है। अब दो दिन से प्रदेश के कई हिस्सों में झमाझम बारिश देखने को मिल रही है। अब इसी बीच राजस्थान के 4 जिलों में तूफानी बारिश को लेकर आईएमडी की ओर से अलर्ट (IMD Alert In Rajasthan) जारी कर दिया गया है। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं राजस्थान के मौसम से जुड़े अपडेट के बारे में।
किन 4 जिलों में जमकर बरसेंगे मेघा
मौसम विभाग का कहना है कि राजस्थान (Rajasthan Weather Update) के इन 4 जिलों में झमाझम बारिश के आसार है। इन जिलों में झुंझुनूं, चूरू, धौलपुर, करौली जिले और आस-पास के क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश के आसार बने हुए हैं। वहीं, आकाशीय बिजली चमकने को लेकर भी संभावना जताई गई है। मौसम विभाग का कहना है कि इस दौरान 20-30 KMPH की तेज गति हवा चलने के आसार है।
अगले एक हफ्ते कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग (IMD Rain Alert In Rajasthan) का कहना है कि राजस्थान में आज 7 अक्टूबर से ही भारी बारिश की गतिविधियों में कमी आ सकती है व शेखावाटी क्षेत्र जयपुर, भरतपुर, कोटा संभाग के कुछ हिस्सों में हल्की-मध्यम बारिश (Rajastha Rain Alert) हो सकती है। मौसम विभाग का कहना है कि कल 8 अक्टूबर से आगामी एक सप्ताह के दौरान राज्य के अधिकांश भागों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।
जयपुर के मौसम का हाल
जयपुर में बीते दिनों की तरह ही आज सुबह से ही झमाझम बारिश होती रही है। कभी बारिश तेज तो कभी धीमी रहती पर बरसात का सिलसिला जारी रहा है। जयपुर में करीब 4 इंच तक पानी बरसा है। आज 7 अक्टूबर को मौसम सुहावना है। जयपुर (Jaipur ka Mausam) में आज तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है व न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।
कहां रहा राजस्थान में सबसे ठंडा दिन
राजस्थान में तापमान (temperature in rajasthan) में तेजी से गिरावट देखी जा रही है। बीते दिनों प्रदेश के शहरों में दिन का अधिकतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है। वहीं 15 शहरों में दिन का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस नीचे आ गया है। इस दौरान सबसे ज्यादा ठंडा दिन सीकर में रहा, जहां का अधिकतम तापमान 22.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।