Rajasthan weather update : राजस्थान में मौसम एकदम गुलाबी हो गया है। अब प्रदेश के कई जिलों में शीतलहर का असर दिखाई पड़ रहा है। इस हल्की सर्दी के बीच अब प्रदेश के मौसम को लेकर मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि राजस्थान (Rajasthan today weather) के 13 जिलों में कोहरे की चादर छाए रहने की संभावना है। इस दौरान आईएमडी ने कोल्ड वेव का अलर्ट जारी कर दिया है।
राजस्थान में सर्दी का असर अब पहले से ज्यादा हो गया है। प्रदेश में अब तापमान में लगातार गिरावट के चलते कपकपाती ठंड पड़ रही है। अब इस सर्दी के बीच मौसम विभाग ने राजस्थान (Rajasthan weather Forecast) के 13 जिलों में कोहरे की चादर को लेकर कोल्ड वेव का अलर्ट जारी किया है। ऐसे में आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि राजस्थान के किन 13 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है।
प्रदेश में कहा रहा सबसे ठंडा मौसम
मौसम विभाग का कहना है कि बीते दिनों पूर्वी राजस्थान में एक-दो जगह शीतलहर रिकॉर्ड की गई और पश्चिमी राजस्थान (West Rajasthan) में मौसम शुष्क बना रहा है। बीते दिनों तापमान में तेजी से गिरावट रिकॉर्ड की गई है। राज्य में सबसे ज्यादा तापमान बाडमेर में रिकॉर्ड किया गया है, जहां तापमान 31.6 डिग्री रहा है।
वहीं, सीकर (Sikar ka mausam) के फतेहपुर में 4.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। विभाग का कहना है कि आगामी कुछ दिनों तक राजस्थान में ऐसा ही मौसम बने रहने के आसार है। वहीं, कई इलाकों में कोहरे की परत 500 मीटर तक विजिबलिटी कर सकती है।
मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमान
राजस्थान के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान (Rajasthan Temprature) लगातार गिर रहा है। अजमेर में न्यूनतम तापमान 10.0 डिग्री, भीलवाड़ा में न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है और अलवर में 8.4 डिग्री न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है। इसके साथ ही जयपुर में 12.4 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है।
वहीं, पिलानी में न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री, सीकर में न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री, कोटा में न्यूनतम तापमान 13.1 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री दर्ज किया गया है। इसके साथ ही बाड़मेर में 15.4 डिग्री न्यूनतम तापमान, जैसलमेर में न्यूनतम तापमान (minimum temperature in Jaisalmer) 12.6 डिग्री, जोधपुर में 10.2 डिग्री, बीकानेर में 13.6 डिग्री, चूरू में 7.9 डिग्री, श्रीगंगानगर में 10.7 डिग्री, नागौर में 6.1 डिग्री, जालौर में न्यूनतम तापमान 8.9 डिग्री, सिरोही में 8.2 डिग्री, करौली में न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री और दौसा में 6.9 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम रिकॉर्ड किया गया है।
इन 13 जिलों में येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग का कहना है कि आज 18 और 19 तारीख को पूर्वी राजस्थान (East Rajasthan) के 13 से ज्यादा हिस्सों में शीतलहर चलने के आसार है। शीतलहर के चलते राजस्थान (Rajasthan ka mausam) के इन जिलो में भरतपुर, अलवर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, जयपुर, दौसा, टोंक, भीलवाड़ा, कोटा, बूंदी, चित्तौड़गढ़ और अजमेर में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
आगामी एक सप्ताह कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग (IMD Winter Alert) का कहना है कि राजस्थान में आगामी एक सप्ताह मौसम शुष्क रहने के आसार जताए हैं और इस दौरान तापमान सामान्य बना रह सकता है। हिमालयी क्षेत्रों से आ रही ठंडी हवाओं के कारण ठिठुरन पहले से ज्यादा हो गई है। राजस्थान के कई जिलों में न्यूनतम पारा सामान्य से नीचे आ गया है, जिससे आने वाले समय में शीतलहर चलने के आसार जताए हैं।
