बिग बॉस 17 में नजर आ रही अंकिता लोखंडे शुरुआत से ही काफी ज्यादा चर्चा में बनी हुई है इस बिच रिएलिटी शो में विक्की जैन की माँ यानि की एक्ट्रेस सासुमां की एंट्री ने नया ट्वीस्ट ला दिया है वही शो से निकलने के बाद में अंकिता लोखंडे की सासुमां ने कुछ ऐसे कमेंट किए है एक्ट्रेस की सबसे अच्छी दोस्त रश्मि देसाई ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट के जरिए विक्की जैन की माँ रंजना जैन पर गुस्सा जाहिर किया है।
रश्मि देसाई ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर विक्की जैन की मम्मी की आलोचना करते हुए लिखा, “मुश्किल समय है मजबूत बने रहना। आप जैसी हैं वैसी ही बनीं रहें. मैं आपसे इसीलिए प्यार करती हूं। आप कई बदलावों से गुजरी हैं और यह केवल आपके लिए नहीं है। आपके प्यार और जिस व्यक्ति से आप प्यार करती हैं उसका योगदान भी उतना ही जरुरी है। आपने अपनी मेहनत के साथ सब कुछ पाया है। अंकिता लोखंडे के विरासत में मिला निडर रवैया ने तुझे बनाया है और मैं वास्तव में तुमसे बहुत प्यार करता हूं।”
आगे उन्होंने लिखा है आपको इसकी कभी भी जरूरत नहीं पड़ी लेकिन मैंने बहुत प्यार से आपने स्वीकार किया है और उम्मीद है की परिवार बिलकुल समझेगा कि शो खत्म हो जाएगा और यह केवल अंकिता के बारे में नहीं है। यह दोनों के बारे में है। वे इसे संभालने के लिए काफी मैच्योर हैं। वह बिग बॉस में कंटेस्टेंट है आपको बता दे आप बाहर आकर के बिग बॉस ना खेले जिंदगी अभी बाकि है मेरे दोस्त अंकिता लोखंडे विकास जैन।