राशन कार्डधारकों के लिए एक जरूरी खबर निकालकर सामनें आ रहीं है ! अंत्योदय योजना के जरिए एक बड़ा तबका फ्री राशन का लाभ ले रहा है ! अगर आप भी इसके लाभार्थी हैं तो यह खबर आपके बहुत ही काम की साबित हो सकती है ! दरअसल राशन कार्ड ई-केवाईसी कराना अनिवार्य है !
इसकी डेडलाइन भी नजदीक आ रही है ! तो चलिए जानतें हैं की राशन कार्ड की ई केवाईसी क्यों करवाना जरुरी हैं ! और इसकी अंतिम तारीख क्या हैं ! आइये जानतें हैं इन सभी बातों के बारें में विस्तार से जानकारी….
Ration Card – राशन कार्ड ईकेवाईसी आखिरी तारीख?
राशन कार्ड E- KYC कराने की प्रक्रिया जारी है ! जिन राशन कार्ड धारकों अब तक यह काम नहीं किया है ! वो जल्द इसे निपटा लें ! वरना राशन कार्ड से मिलने लाभ बंद हो जाएंगे ! ई-केवाईसी की आखिरी तारीख 31 दिसंबर है !
बढ़ाई गई अंतिम तारीख
पहले ईकेवाईसी कराने की आखिरी तारीख 31 सितंबर 2024 तय की गई थी ! जिसे बढ़ाकर 31 नवंबर किया गया ! इसके बाद इसे 31 दिसंबर तक बढ़ा दिया गया हैं !
Ration Card E KYC – मुफ्त राशन मिलना होगा बंद
राशनकार्ड धारकों के पास अभी भी पर्याप्त समय बाकी है ! ऐसे में डेडलाइन तक ई-केवाईसी करा लें ! ऐसा नहीं करने पर आपको मिलने वाला मुफ्त चावल और गेहूं बंद हो जाएगा !
राशन कार्ड E-KYC
राशन कार्ड E-KYC यानी Know Your Customer है ! इसे कराने के बीच वजह राशन कार्ड धारकों की पहचान को वेरिफाई करना है ! और फर्जी राशन कार्ड को खत्म करना है !
Ration Card E KYC Update – क्यों है जरूरी है E-KYC
केवाईसी प्रक्रिया को पूरा करने से केवल उनको लाभ मिलेगा जो पात्र हैं ! फर्जी राशन कार्ड खत्म अगर किसी के नाम पर है ! तो उसे खत्म किया जा सकेगा !
जरूरतमंदों को लाभ
केवाईसी से राशन सेवाओं में पारदर्शिता आएगी ! और इससे राशन कार्ड की सेवाओं में सुधार होगा ! साथ ही यह भी पता चलता है कि जरूरतमंदों तक योजना पहुंच रही है या नहीं !
Ration Card – ई-केवाईसी का प्रोसेस
केवाईसी को आप घर बैठे ऑनलाइन इस पूरा कर सकते हैं ! दूसरा राशन डीलर के पास जाकर भी यह काम करा सकते हैं !
ये डॉक्यूमेंट्स जरूरी
KYC कराने के लिए आपको राशन कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट, बैंक पासबुक की जरूरत होगी !
Ration Card E KYC – ऐसे देखें स्टेटस
अपने राशन कार्ड की स्थिति को ऑनलाइन या राशन दुकान पर जाकर चेक कर सकते हैं !
कहां करें संपर्क
यदि आपको राशन कार्ड KYC प्रक्रिया में कोई समस्या आ रही है ! तो आप संबंधित अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं !