Ratlam Railway Mandal: रतलाम-नीमच रेलवे लाइन दोहरीकरण का काम तेजी से चल रहा है। इसके तहत लोदा-सीतामऊ धुंधड़क रोड स्थित रेलवे फाटक नंबर 157 पर शनिवार रात 10 बजे से रविवार शाम 6 बजे तक 20 घंटे का रोड ब्लॉक लिया गया। इस दौरान फाटक पूरी तरह बंद रहा। रेलवे द्वारा प्रगति चौराहे पर ही बैरिकेड्स लगाकर बाहरी वाहनों को आने से रोका गया।
मंदसौर की ओर से आने वाले भारी वाहनों को सीतामऊ टी ओवरब्रिज से सीतामऊ और कुचड़ौद की ओर डायवर्ट किया गया। जावरा की ओर से आने वाले वाहनों को आक्या से धमनार और धुंधड़का की ओर निकाला गया। इस दौरान सबसे ज्यादा परेशानी सीतामऊ धुंधड़का की ओर से आने वाले बस यात्रियों को हुई। कई बसों ने यात्रियों को रेलवे फाटक पर ही उतार दिया। वही सीतामऊ की ओर जाने वाली कई बसे दलौदा रेलवे फाटक से ही संचालित हुई। जिससे पुनः जाने वाले यात्रियों को भी प्रगति चौराहा से रेलवे फाटक तक पैदल ही आना पड़ा।
रतलाम और जावरा की ओर जाने वाले यात्रियों को पैदल ही रेलवे फाटक पार कर प्रगति चौराहा फोर लाइन हाइवे तक जाना पड़ा। रेलवे ने शाम 6 बजे फाटक खोलने का समय तय किया था लेकिन काम पूरा नहीं होने से फाटक समय पर नहीं खुला। दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। शाम 6 बजे फाटक खुलने की सूचना पर बड़ी संख्या में वाहन वहां पहुंच गए थे। फाटक करीब 45 मिनट की देरी से शाम 6.45 बजे खोला गया। इस दौरान मोटरसाइकिल, कार, ट्रक और यात्री बसें फाटक खुलने का इंतजार करती रहीं। दोनों पटरियों पर रबराइज का काम पूरा नहीं हो सका। सिर्फ एक लाइन पर ही रबराइज का काम पूरा हुआ। दूसरी लाइन पर गिट्टी डालकर समतलीकरण किया गया और वाहनों को निकाला गया।