RBI – 50 रुपये के नोट को लेकर एक महत्वपूर्ण अपडेट आया है. भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank Of India) ने घोषणा की है कि वह जल्द ही 50 रुपये का नया नोट (New 50 Rupee Note) जारी करेगा… ऐसे में आइए नीचे खबर में जान लेते है इस अपडेट से जुड़ी पूरी जानकारी-
50 रुपये के नोट को लेकर एक महत्वपूर्ण अपडेट आया है. भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank Of India) ने घोषणा की है कि वह जल्द ही 50 रुपये का नया नोट जारी करेगा, जिसमें गवर्नर संजय मल्होत्रा के हस्ताक्षर होंगे.
मल्होत्रा ने दिसंबर 2024 में कार्यभार संभाला था, उन्होंने शक्तिकांत दास की जगह ली थी. आरबीआई ने एक बयान में कहा, “इन नोटों का डिजाइन महात्मा गांधी (न्यू) सीरीज के 50 रुपये के नोटों के समान ही है.” (RBI New Guidelines)
वैध करेंसी बने रहेंगे 50 रुपये के सभी नोट-
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा पहले जारी किए गए 50 रुपये के सभी नोट वैध करेंसी बने रहेंगे.
अभी चल रहे 50 रुपये के नोट के बारे में जानें-
गौरतलब है कि महात्मा गांधी (नई) सीरीज के 50 रुपये के नोट का आकार 66 मिमी x 135 मिमी है और इसका आधार रंग फ्लोरोसेंट नीला है. नोट के पीछे रथ के साथ हम्पी का चित्र है, जो देश की सांस्कृतिक विरासत को दर्शाता है.
महात्मा गांधी (नई) सीरीज के 50 रुपये के नोट का आकार 66 मिमी x 135 मिमी है. इसका आधार रंग फ्लोरोसेंट नीला है। नोट के पीछे हम्पी का चित्र है, जिसमें एक रथ शामिल है, जो भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करता है. यह नोट न केवल आर्थिक महत्व रखता है, बल्कि सांस्कृतिक पहचान को भी उजागर करता है.
2000 रुपये के 98.15 फीसदी नोट वापस-
बता दें कि देश में 2000 रुपये के नोटों को बंद हुए डेढ़ साल से ज्यादा का समय हो गया है, लेकिन अभी भी हजारों करोड़ के इन नोटों को लोग दबाए बैठे हैं. हाल ही में आरबीआई ने इन्हें लेकर अपडेट जारी किया था. केंद्रीय बैंक ने बताया है कि 31 जनवरी, 2025 तक 98.15 फीसदी गुलाबी नोट बैंकिंग सिस्टम (banking system) में वापस आ चुके हैं और अब भी 6,577 करोड़ रुपये के ऐसे नोट लोगों के पास बचे हुए हैं.
31 दिसंबर तक के आरबीआई डेटा (RBI Data) के मुताबिक, 6,691 करोड़ मूल्य के नोट (note) बाजार में मौजूद थे. बता दें कि केंद्रीय बैंक ने क्लीन नोट पॉलिसी (clean note policy) के तहत 19 मई, 2023 को देश के सर्कुलेशन में मौजूद 2000 रुपये के नोट को वापस लेने का ऐलान किया था.