Damaged Note Exchange Bank: कटे-फटे नोटों को लेकर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने नियम बनाए हुए हैं. नियमों के मुताबिक किसी भी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक में इन्हें बदला जा सकता है. कटे-फटे नोट बदलने के लिए कुछ शर्तें भी लागू हैं. लेकिन ऐसा जरूरी नहीं कि आप 100 रुपए का नोट बदलने गए और आपको उसके बदले 100 रुपए ही मिल जाएं. बदले में आपको कुछ रुपए कम भी मिल सकते हैं.
क्यों फटे नोट वापस लेता है बैंक?
RBI ने ऐसे कटे-फटे नोट के एक्सचेंज को लेकर गाइडलाइंस जारी की है. इसके मुताबिक सभी ऐसे नोट जो अभी मार्केट में चलने लायक स्थिति में नहीं है, उन्हें चलन से वापस लेकर उनकी जगह नए नोटों को मार्केट में उतारे जाते हैं.
एक्सचेंज करने की फीस लगेगी?
RBI के नियमों के मुताबिक, अगर आपके पास कोई कटा-फटा नोट है तो आप उसे आसानी से बैंक या RBI के ऑफिस से एक्सचेंज करा सकते हैं. हालांकि, नोट कितना फटा इस पर भी निर्भर करता है कि बैंक आपसे नोट एक्सचेंज करने का कोई शुल्क लेगा या नहीं.
एक बार में कितने नोट बदल सकते हैं?
RBI के मुताबिक, एक बार में अधिकतम 20 नोट ही एक्सचेंज हो सकते हैं. इनकी अधिकतम वैल्यू 5000 रुपए से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. बैंक इसका भुगतान तुरंत काउंटर पर कर देगा. इससे अधिक वैल्यू के नोट एक्सचेंज कराने पर बैंक इसे रीसिव कर लेता है और पैसे आपके अकाउंट में डाल देता है. 50,000 रुपए से ज्यादा के नोट एक्सचेंज कराने पर बैंक थोड़ा ज्यादा समय ले सकता है.
किन नोटों को बदलते हैं बैंक?
बैंक आपसे हर तरह के कटे-फटे या गंदे नोट वापस ले सकता है, लेकिन ध्यान रखें नोट के सभी जरूरी फीचर्स मौजूद होने चाहिए. अगर कोई नोट पूरी तरह से खराब हो चुका है या जल चुका है तो ऐसे नोट बैंक वापस नहीं लेगा. बैंक यह भी देखता है कि क्या किसी नोट को जानबूझकर नुकसान तो नहीं पहुंचाया गया.
ज्यादा डैमेज हो नोट तो क्या होगा?
ऐसे नोट जो बुरी तरह से जल गए हों या आपस में चिपक गए हो, इन्हें भी एक्सचेंज किया जा सकता है. सामान्य बैंक ऐसे नोट को एक्सचेंज करने से मना कर देते हैं. ऐसे में RBI दफ्तर से इसे एक्सचेंज किया जाना चाहिए. यहां इन नोटों का अलग तरीके से ट्रीटमेंट होता है. आपको इसके पैसे मिल सकते हैं. हालांकि कुछ शुल्क देना पड़ सकता है.
नोट बदलने से मना नहीं कर सकता बैंक
बैंक आपके कटे-फटे नोट को कभी बदलने से मना नहीं कर सकता. आपके पास फटे नोट का जितना हिस्सा होगा, बैंक आपको उसके हिसाब से ही पैसे रिटर्न करेगा. कई बार गलती से नोट फट जाते हैं या ज्यादा पुराने या गले हुए नोट भी फट जाते हैं. ऐसे में बैंक इन नोट को आसानी से बदल देते हैं.