RBI Credit Card Rules : देश में नए वित्त वर्ष की शुरुआत हो चुकी है। वित्त वर्ष के शुरू होने पर देश में बहुत सारे नियमों में बदलाव आया है। वित्त वर्ष में बदलाव के बाद क्रेडिट कार्ड (Credit Card Rules) से जुड़े कई नियम भी बदल गए हैं। आईए जानते हैं क्रेडिट कार्ड से संबंधित नियमों में बदलाव के बारे में-
बैंकिंग सेक्टर में एक अप्रैल से कई बदलाव आने वाले हैं। इसका सीधा असर आम आदमी पर पड़ने वाला है। आप भी क्रेडिट कार्ड यूज करते हैं तो आपको भी कई बदलावों का सामना करना पड़ता है। क्रेडिट कार्ड का प्रयोग करने वालों को नए बदलावों को जरूर जान लेना चाहिए।
क्रेडिट कार्ड के नियम होंगे प्रभावित
भारत में बैंकिंग के नियमों में बड़े बदलाव आ रहे हैं। 1 अप्रैल 2025 से यह नए नियम देश के खाताधारकों को प्रभावित करेंगे। बैकिंग सिस्टम के नए नियम क्रेडिट कार्ड के फायदे, सेविंग अकाउंट के नियमों, एटीएम से पैसे निकालने की नीतियों और कई अन्य चीजों को प्रभावित करेंगे।
फाइन से बचने के लिए इन बदलावों की जानकारी रखना जरूरी है। आप ऐसे में बैंकिंग सिस्टम का पूरा फायदा उठा सकेंगे। क्रेडिट कार्ड के बदलावों के नियमों के बारे में जानते हैं।
बदल रहे हैं क्रेडिट कार्ड के नियम
वित्त वर्ष शुरू हो रहा है। ऐसे में कई बड़े बैंक जैसे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, और एक्सिस बैंक अपने क्रेडिट कार्ड नियमों में बदलाव करने जा रहे हैं। क्रेडिट कार्ड के यह बदलाव फीस, रिवॉर्ड पॉइंट्स और अन्य लाभों से संबंधित होंगे। आइए जानते हैं सभी बदलावों के बारे में-
SBI क्रेडिट कार्ड में बदलाव
एसबीआई ने (SBI) अपने क्रेडिट कार्ड में उपभोक्ताओं के लिए कुछ खास लेनदेन पर मिलने वाले रिवॉर्ड पॉइंट्स को कम करने का फैसला लिया है। सिम्पलीक्लिक SBI कार्ड अब स्विगी पर खर्च करने पर 10X रिवॉर्ड पॉइंट्स की जगह केवल 5X रिवॉर्ड पॉइंट्स देगा। यहां इसे आधा कर दिया गया। कुछ प्लेटफॉर्म पर रिवॉर्ड प्वाइंट सेम ही रहेंगे। इसी प्रकार SBI एयर इंडिया क्रेडिट कार्ड के रिवॉर्ड प्वाइंट्स में भी कटौती की जा रही है।
एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के नियम
इसी प्रकार, विस्तारा और एयर इंडिया के मर्जर के बाद एक्सिस बैंक ने विस्तारा क्रेडिट कार्ड के फायदों में बदलाव किया है। 18 अप्रैल 2025 से जिन लोगों का कार्ड रिन्यू किया जाएगा उनकी वार्षिक चार्जेज नहीं लगेंगे। वहीं उप उपभोक्ताओं को मुफ्त महाराजा क्लब टियर मेंबरशिप नहीं मिलेगी।
IDFC फर्स्ट बैंक के माइलस्टोन रिवॉर्ड्स खत्म
IDFC फर्स्ट बैंक के क्रेडिट कार्ड पर 31 मार्च, 2025 से माइलस्टोन रिवॉर्ड्स बंद हो जाएंगे। इससे खर्च पर कोर्ठ खास बोनस नहीं मिलेगा। इसके साथ ही क्लब विस्तारा सिल्वर मेंबरशिप और मुफ्त वाउचर्स जैसे प्रीमियम इकोनॉमी टिकट और क्लास अपग्रेड वाउचर भी खत्म हो जाएंगे।
बदलावों से पड़ेगा यह असर
खाताधारकों पर यह चेंजेज कईं असर डालेंगे। क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन खरीदारी करने पर, टिकट बुकिंग या यात्रा पर रिवॉर्ड पॉइंट्स से अब कम लाभ मिलेगा। बैंकों के कार्डों को लेकर यह बड़े बदलाव किए गए हैं।