RBI Action: भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने देश के सबसे बड़े सार्वजनिक बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) पर ₹1.72 करोड़ का जुर्माना लगाया है. यह कार्रवाई नियामकीय निर्देशों के उल्लंघन के चलते की गई है. आरबीआई के अनुसार SBI द्वारा कई क्षेत्रों में उचित अनुपालन नहीं किया गया था. जिसके बाद कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था.
किस वजह से लगा SBI पर जुर्माना?
जांच में RBI ने पाया कि SBI ने ऋण व अग्रिम नियमों, ग्राहक संरक्षण, अनधिकृत इलेक्ट्रॉनिक ट्रांजैक्शन में ग्राहकों की देयता को सीमित करने जैसे निर्देशों का समुचित पालन नहीं किया. इसके अलावा चालू खाता खोलने के नियमों में भी लापरवाही पाई गई. बैंक के जवाब से संतुष्ट न होने पर RBI ने यह जुर्माना लगाया.
ग्राहकों के लिए क्या है इसका असर?
आरबीआई ने स्पष्ट किया है कि यह जुर्माना SBI के ग्राहकों के किसी भी वैध लेनदेन या समझौते पर असर नहीं डालेगा. यानी ग्राहक पहले की तरह बैंकिंग सेवाएं प्राप्त कर सकेंगे. यह कार्रवाई केवल बैंक के आंतरिक संचालन और नियामकीय पालन को लेकर की गई है.
RBI का उद्देश्य – ग्राहक हित में सख्ती
RBI का कहना है कि इस तरह की कार्रवाइयों का उद्देश्य बैंकों को अधिक जिम्मेदार और सतर्क बनाना है. इससे सुनिश्चित होता है कि ग्राहकों को समय पर बेहतर सेवा मिले और कोई लापरवाही न हो. RBI समय-समय पर बैंकिंग संस्थानों पर निरीक्षण कर ग्राहकों के हितों की सुरक्षा सुनिश्चित करता है.
बड़ा या छोटा, सभी बैंकों पर एक समान नियम
आरबीआई ने यह भी कहा कि चाहे कोई बैंक बड़ा हो या छोटा, नियमों का पालन अनिवार्य है. जो बैंक इस जिम्मेदारी से चूकते हैं. उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. यह पारदर्शिता और जवाबदेही बनाए रखने के लिए जरूरी है.
जन स्माल फाइनेंस बैंक पर भी हुई कार्रवाई
RBI ने जन स्माल फाइनेंस बैंक लिमिटेड पर भी ₹1 करोड़ का जुर्माना लगाया है. बैंक पर बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949 के कुछ नियमों का उल्लंघन करने का आरोप है. यह कार्रवाई RBI की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के कड़े अनुपालन का संकेत है.