RBI New Instructions: RBI ने देशवासियों को बड़ी राहत देते हुए 100 और 200 रुपये के नोटों की ATM के ज़रिए उपलब्धता बढ़ाने का फैसला लिया है. यह कदम खासतौर पर उन लोगों के लिए राहतभरा होगा जिन्हें खुदरा नकदी की जरूरत पड़ती है. लेकिन ATM से सिर्फ बड़े नोट ही मिलते थे.
दुकानदारों की परेशानी और ग्राहकों की मजबूरी
अक्सर दुकानदार UPI पेमेंट को प्राथमिकता देते हैं और खुदरा देने में असमर्थता जताते हैं, जिससे ग्राहक को मुश्किल होती थी. अब ATM से सीधे छोटे नोट मिल सकेंगे. जिससे बाजार में छुट्टे की समस्या काफी हद तक सुलझ जाएगी.
बैंकों और व्हाइट लेबल ATM ऑपरेटरों को आदेश
भारतीय रिजर्व बैंक ने सभी बैंकों और व्हाइट लेबल एटीएम ऑपरेटर्स को निर्देश दिया है कि वे अपने एटीएम में 100 और 200 रुपये के नोटों की निकासी सुनिश्चित करें. इस प्रक्रिया को चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा.
30 सितंबर 2025 और 31 मार्च 2026 तक की समय सीमा
RBI के आदेशानुसार:
- 30 सितंबर 2025 तक सभी बैंकों के कम से कम 75% एटीएम में एक कैसेट से 100 या 200 रुपये के नोट मिलने चाहिए.
- 31 मार्च 2026 तक, 90% एटीएम में यह सुविधा अनिवार्य रूप से लागू होनी चाहिए.
ATM में फेरबदल की नहीं होगी जरूरत
बैंकों को इसके लिए ATM में कोई बड़ी तकनीकी बदलाव नहीं करना पड़ेगा. क्योंकि अधिकांश मशीनों में 100 और 200 रुपये के नोटों के लिए कैसेट पहले से मौजूद हैं. सिर्फ नियमित रूप से इन्हें भरने की ज़रूरत होगी.
धनबाद में 342 एटीएम, अब सभी में मिलेंगे छोटे नोट
धनबाद जिले में कुल 342 ATM हैं. जिनमें सबसे अधिक 130 SBI और 90 बैंक ऑफ इंडिया के हैं. जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक अमित कुमार के अनुसार अधिकांश ATM पहले से ही 100 रुपये के नोट वितरित करते हैं. अब 200 रुपये के नोट भी जल्द उपलब्ध होंगे.
क्या कहते हैं बैंक अधिकारी?
अमित कुमार जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक धनबाद ने कहा “RBI के आदेश के बाद सभी बैंक अपने ATM में 100 और 200 रुपये के नोट भरना सुनिश्चित करेंगे.” इससे ग्राहकों को बड़ी राहत मिलेगी, खासकर उन क्षेत्रों में जहां खुदरा नकदी की समस्या बनी रहती है.
