भारतीय रिजर्व बैंक ने किसानों के लिए एक बड़ा ऐलान किया है ! केंद्रीय बैंक ने किसानों के लिए कोलैटरल फ्री लोन की लिमिट बढ़ा दी है ! अब किसान 2 लाख रुपये तक का लोन बिना कोई चीज गिरवी रखे प्राप्त कर सकतें हैं ! इससे पहले ये लिमिट 1.6 लाख रुपये थी ! जिसे RBI ने साल 2019 में बढ़ाया था !
पांच साल बाद किसानों के लिए ऐसा कदम एक बड़े राहत के तौर पर देखा जा रहा है ! अब जिन किसानों को 2 लाख रुपये तक की लोन की आवश्यकता होगी ! वे बिना किसी संपत्ति को गिरवी रखे ये पैसा ले सकतें हैं ! लेकिन उन्हें पहचान और अन्य जरूरी कामों के लिए अन्य डॉक्यूमेंट देने होंगे ! भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से ये ऐलान छोटे और सीमांत किसानों को क्रेडिट लाइन में शामिल करने के लिए किया गया है !
इससे ज्यादा किसान लोन का लाभ उठा सकेंगे ! RBI की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी की बैठक में ये फैसला लिया गया है ! तो चलिए जानते हैं कि किसान किस प्रकार से ₹200000 तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं ! आइये आप सभी को इस बारे में और अधिक जानकारी विस्तार से बताते हैं !
Farmer Loan – क्या होता है कोलैटरल लोन
कोलैटरल लोन वह लोन है, जिसमें आपको लोन लेते वक्त कोई न कोई सिक्यॉरिटी जमा करनी होती है ! मोटे तौर पर लोन दो तरह के होते हैं ! पहला अनसिक्योर्ड जैसे कि – पर्सनल लोन, क्रेडिट कार्ड पर लोन, जिसमें आपको कोई सिक्यॉरिटी नहीं जमा करनी होती हैं !
और दूसरा होता है सिक्यॉर्ड लोन जैसे होम लोन, कार लोन, गोल्ड लोन, बिजनस लोन. इन्हें लेते वक्त बैंक आपसे सिक्यॉरिटी लेता है ! अब ये सिक्यॉरिटी भी दो तरीके की होती है ! पहली प्राइम और दूसरी कोलैटरल सिक्यॉरिटी ! अगर कर्जदार लोन नहीं चुका पाता तो सिक्यॉरिटी वाली चीज बेचकर बैंक अपना पैसा निकालता है !
Reserve Bank of India – कहां से प्राप्त करें लोन
प्राइवेट और सरकारी दोनों बैंक दोनों से कोलैटरल फ्री लोन लिया जा सकता है ! इसके लिए ब्याज दर 10.50 फीसदी से ज्यादा होती है ! कोलैटरल फ्री लोन बिना किसी संपत्ति की गारंटी के दे दिया जाता है !
Farmer Loan – RBI ने नहीं बदला रेपो रेट
भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने रेपो रेट में इस बार भी कोई बदलाव नहीं किया गया है ! अभी भी रेपो रेट 6.50 फीसदी पर स्थिर है ! यह 11वीं बार है जब रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है !