RBI Rules : बैंक को हम हमेशा सुरक्षित विकल्प मान के चलते हैं कि यहां हमारा पैसा सुरक्षित रहेगा। लेकिन क्या सच है? अगर न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक की तरह ही कोई बैंक डूब जाए या बैन लग जाए तो क्या आपके पैसे सुरक्षित रहते हैं? या आपको आपकी जमा राशि में से कितना पैसा वापस मिलेगा-
आरबीआई (Reserve Bank Of India) ने न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक पर 6 महीने के लिए प्रतिबंध लगा दिया है. इस प्रतिबंध के कारण बैंक अब कोई नया कारोबार नहीं कर सकता है, और ग्राहकों को अपने खातों से पैसे निकालने की अनुमति भी नहीं है. इससे ग्राहकों के बीच चिंता और संकट की स्थिति पैदा हो गई है, क्योंकि वे अपने पैसे का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं.
बैंक को हम हमेशा सुरक्षित विकल्प मान के चलते हैं कि यहां हमारा पैसा सुरक्षित रहेगा। लेकिन क्या सच है? अगर न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक की तरह ही कोई बैंक डूब जाए या बैन लग जाए तो क्या आपके पैसे सुरक्षित रहते हैं? या आपको आपकी जमा राशि में से कितना पैसा वापस मिलेगा? इन सब सवालों का जवाब RBI के नियम में है आइए जानते हैं.
बैंकों में कितना रहता है सुरक्षित-
RBI के नियम के अनुसार, आप अपनी इच्छानुसार बैंक (bank) में विभिन्न तरीकों से पैसा जमा कर सकते हैं. हालांकि, बैंक के दिवालिया होने या प्रतिबंध लगने की स्थिति में, आपको नियमों के अनुसार ही धन वापसी मिलती है. बैंक में चोरी, डकैती या प्रतिबंध लगने पर आपके सभी धन की गारंटी बैंक नहीं देता है.
कितना पैसा बैंक लौटाएगा?
डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन एक्ट 1961 की धारा 16(1) के अनुसार, बैंक में जमा आपकी राशि पर अधिकतम ₹5 लाख तक की गारंटी होती है. इसका मतलब है कि अगर आपके खाते में ₹10 लाख हैं और बैंक दिवालिया हो जाता है, तो आपको केवल ₹5 लाख ही वापस मिलेंगे. यह नियम सभी प्रकार की जमाओं पर लागू होता है, जैसे बचत खाते, सावधि जमा आदि.
इससे ज्यादा का पैसा जमा है तो बैंक का नुकसान होने की स्थिति में आपका भी पैसा डूब जाएगा. रिजर्व बैंक का डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन (Deposit Insurance and Credit Guarantee Corporation of the Reserve Bank) आपके जमा पैसों की गारंटी लेता है, लेकिन ध्यान रहे कि यह पैसा किसी भी सूरत में 5 लाख से ज्यादा न हो. इससे ज्यादा पैसा होने बैंक आपको पूरा पैसा नहीं लौटाएगा.
RBI का नियम-
ऐसा नहीं है कि एक बैंक ही आपकी 5 लाख तक की रकम की गारंटी देता है. अलग-अलग अकाउंट (account) में कितना भी पैसा जमा हो, सब मिलाकर उस पर 5 लाख तक की ही गारंटी रहेगी. भले यह पैसा आप सेविंग अकाउंट (saving account) में रखें या चालू खाते में या फिर चाहें आपने FD ही क्यों न कराइ हो. कुल मिलाकर बैंक को नुकसान होने की स्थिति में आपको सिर्फ 5 लाख रुपये ही वापस मिलेंगे.