बीती रात चंडीगढ़ मैं खेले गए पंजाब किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच RCB ने इतिहास रच दिया। RCB ने पंजाब को पहले क्वालीफायर में 8 विकेट से करारी शिकस्त देकर 9 सालों के बाद फाइनल में अपनी जगह पक्की की है। वही RCB ने सीजन में शानदार खेल का प्रदर्शन दिखाया है। जिसकी वजह से टीम फाइनल में अपनी जगह पक्की करने में कामयाब रही है। कमाल का प्रदर्शन करने वाली RCB की टीम एक ऐसे खिलाड़ी के साथ खेल रही है। जिसने अपने करियर में आज तक कोई भी फाइनल मुकाबला नहीं आ रहा है। कौन है RCB का यह लकी चार्म लिए जानते हैं।
RCB टीम का गोल्डन प्लेयर
आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन करने वाली RCB ने फाइनल में अपनी जगह को पक्का कर लिया है। लेकिन RCB ने अपनी मेहनत के साथ-साथ इस सीजन लक का इस्तेमाल भी किया है। दरअसल आरसीबी इस साल एक ऐसे खिलाड़ी को अपनी टीम में खिला रही है। जिसने अभी तक फाइनल में कोई भी मुकाबला नहीं आ रहा है। यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया ही दिग्गज खिलाड़ी जोश हेजलवुड है। इस खिलाड़ी का यह खास रिकॉर्ड है कि इन्होंने जिस भी टीम के लिए फाइनल मुकाबला खेला है उसमें खिताब जीता है ।
हर टीम की जीत में हेजलवुड का रिकॉर्ड
दरअसल हम इस खिलाड़ी को ऐसे ही नहीं गोल्डन प्लेयर के रहे हैं बल्कि हाजलेवुड के आंकड़े भी खुद इस बात की गवाही देते हैं। 2012 में सिडनी सिक्सर्स के साथ चैंपियंस T20 लीग के फाइनल की हो या फिर 2015 में ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले की हो। दोनों ही टीमों के साथ खेलते हुए इस खिलाड़ी ने फाइनल मुकाबला जिताया है। 2021 में उन्होंने चेन्नई के लिए खेला और सीएसके भी चैंपियन बनी थी। वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए 2021 का T20 वर्ल्ड कप और 2023 में वनडे वर्ल्ड कप खेला था। जिसमें टीम को जीत हासिल हुई थी।
पंजाब किंग्स के साथ हेजल बोर्ड का प्रदर्शन
जोश हेजलवुड ने बेंगलुरु के लिए पिछले चार मैचों में नहीं खेल पाएं थे। हालांकि इस मैच के साथ खिलाड़ी ने अपनी वापसी की है। वापसी करते ही पंजाब के खिलाफ टीम में जोरदार जीत को हासिल किया है। जलवुड ने मैच में 3.1 में 21 रनों के नुकसान पर तीन बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। जिसकी वजह से पंजाब की टीम कोई भी बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकामयाब साबित हुई। हालांकि हेजलवुड आरसीबी के पहले विदेशी गेंदबाज हैं। जिन्होंने प्लेऑफ में दो बार तीन विकेट हासिल किए हैं। हेजलवुड ने इस सीजन में अब तक 11 मैच खेलते हुए 21 विकेट लिए हैं।