SIP या RD – जानें : म्यूचुअल फंड SIP भी धीरे-धीरे निवेशकों के बीच लोकप्रिय हो रहा है। वहीं, RD में भी लोग कई सालों से निवेश कर रहे हैं। आइए आज जानते हैं कि अगर आप म्यूचुअल फंड एसआईपी ( Systematic Investment Plan ) और RD में 5000 रुपये निवेश करते हैं तो 5 साल बाद आपको कितना रिटर्न मिलेगा और किसमें आपको ज्यादा फायदा होगा।
SIP या RD – जानें
म्यूचुअल फंड में निवेश के लिए SIP एक बेहतर विकल्प है। आप SIP के जरिए म्यूचुअल फंड में किस्तों में पैसा जमा कर सकते हैं। हालांकि, शेयर बाजार की अस्थिरता का असर म्यूचुअल फंड SIP पर भी पड़ता है।
लंबी अवधि के निवेश के लिए SIP और रिकरिंग डिपॉजिट ( Recurring Deposit ) दोनों को ही बेहतर माना जाता है। इन दोनों में ही आप हर महीने थोड़ी-थोड़ी रकम जमा करके बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं। हालांकि, मुनाफे के लिहाज से SIP को बेहतर बताया जाता है।
लेकिन म्यूचुअल फंड में अवधि पूरी होने पर कितना रिटर्न मिलेगा। इसका अंदाजा लगाना थोड़ा मुश्किल है। क्योंकि म्यूचुअल फंड में मिलने वाला रिटर्न बाजार के उतार-चढ़ाव पर निर्भर करता है। वहीं, RD में कितना रिटर्न मिलने वाला है। इसका पता आप बेहद आसानी से लगा सकते हैं। RD में आपको पहले से ही पता होता है कि अवधि पूरी होने पर आपको कितना रिटर्न मिलने वाला है।
SIP या RD – जानें
अगर आप गारंटीड रिटर्न चाहते हैं तो RD आपके लिए सही विकल्प हो सकता है। वहीं अगर आप अधिकतम रिटर्न चाहते हैं और जोखिम उठाने के लिए तैयार हैं तो म्यूचुअल फंड SIP आपके लिए सही विकल्प होगा।
SIP में 5000 रुपये निवेश करने पर आपको कितना रिटर्न मिलेगा?
अगर आप 5 साल तक हर महीने 5000 रुपये एसआईपी ( Systematic Investment Plan ) में निवेश करते हैं तो 12 फीसदी के अनुमानित रिटर्न के हिसाब से आपका रिटर्न 1,12,432 रुपये होगा। यह रिटर्न ज्यादा भी हो सकता है। देखा जाए तो RD के मुकाबले SIP में रिटर्न दोगुना है।
5 साल के लिए 5000 रुपये निवेश करने पर आपको कितना मिलेगा?
RD – आप बैंक या पोस्ट ऑफिस के जरिए RD में निवेश कर सकते हैं। बैंक में आप 1 से 10 साल के लिए RD में पैसा जमा कर सकते हैं। वहीं पोस्ट ऑफिस में आप 5 साल के लिए RD में पैसा लगा सकते हैं। पोस्ट ऑफिस में आपको 6.7% की दर से ब्याज मिलता है।
मान लीजिए आपने 5 साल के लिए पोस्ट ऑफिस RD में 3,00,000 रुपये निवेश किए तो आपको 6.7% की दर से 56,830 रुपये ब्याज के रूप में मिलेंगे। पांच साल में आप रिकरिंग डिपॉजिट ( Recurring Deposit ) में 3 लाख रुपये जमा करके 3,56,830 रुपये का फंड तैयार कर सकेंगे।
