Realme ने भारतीय बाजार में Realme 12X 5G स्मार्टफोन पेश कर दिया है। ये फन कम बजट में आकर्षक फीचर्स के साथ आता है।ये कंपनी की 12 सीरीज का सबसे सस्ता 5G फोन है।ये फोन एंट्री लेवल 5G स्मार्टफोन लवर्स के लिए अच्छा ऑप्शन है।
Realme 12X 5G की कीमत और ऑफर
रियलमी का ये फोन तीन कॉन्फ्रिग्रेशन और दो कलर ऑप्शन में आता है।Realme 12X 5G को आप टिवलाइट पर्पल और वुडलैंड ग्रीन कलर में खरीद सकते है।इसके 4gb रेम + 128 gb स्टोरेज की कीमत 11,999 रूपये है।वही 6gb रेम + 128 gb स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,499 रूपये है।
.
फोन का टॉप वेरिएंट 8gb रेम + 128 gb स्टोरेज के साथ 14,999 रूपये में आता है।इस फोन पर 1000 रूपये तक का बैंक डिस्काउंट मिल रहा है।स्मार्टफोन को आप रियलमी और फ्लिपकार्ट से खरीद सकते है।इसके सेल 5 अप्रेल से शुरू होगी।हेंडसेट अर्ली बेड सेल पर भी उपलब्ध होगा जो 2 अप्रेल को होगी।
स्पेसिफिकेशन
realme 12X ५ग में 6.72 इंच का फूल hd +एलसीडी डिस्प्ले मौजूद है,जो 120 HZ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है।स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए पांडा ग्लास का प्रयोग किया गया है।हेंडसेट iiip54 रेटिंग के साथ आता है।इसमें मीडिया तक डीमेंसिटी 6100 + प्रोसेसर है जो 8gb तक रेम के साथ आता है।
यह स्मार्टफोन एंड्राइड 14 पर बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।इसे दो साल का ऑपरेटिंग सिस्टम और तीन साल का सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा।फोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50 mp और २म्प का कैमरा सेटअप मिलता है।वही फ्रंट में कंपनी ने ८ mp का सेल्फी कैमरा दिया है। इस स्मार्टफोन में कंपनी ने पावर देने के लिए 5000mah की बैटरी दी है। ये 4W की सुपर वूक चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। कंपनी फोन के साथ बॉक्स में चार्जर देगी।