Realme narzo 70pro 5g भारत में पेश हो गया है।कंपनी ने इस फोन को आकर्षक कीमत पर जबरदस्त फीचर्स के साथ पेश किया है। ब्रांड ने इसमें ड्यूल टन कलर का प्रयोग किया है जो ग्लॉसी फिनिश के साथ आता है।हेंडसेट सेगमेंट में हाइएस्ट ब्राइटनेस,एयर गेस्चर और मीडिया तक डीमेंसिटी 7050 प्रोसेसर के साथ आता है। कंपनी ने इसे दो कॉन्ग्रिग्रेशन और दो कलर ऑप्शन में पेश किया है। स्मार्टफोन सोनी IMX890 प्राइमरी सेंसर के साथ आता है।इसमें आपको 5000mah की बैटरी और 67w की फ़ास्ट चार्जिंग मिलती है।
कीमत
Realme narzo 70 प्रो 5G दो रेम और स्टोरेज कॉन्फ्रिग्रेशन में आता है।इसमें 8gb रेम +128gb स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रूपये है। वही इसके 8gb रेम + 256 gb स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 21,999 रूपये है।बेस वेरिएंट रूपये का स्पेशल डिस्काउंट मिल रहा है।वही 2000 रूपये का डिस्काउंट टॉप वेरिएंट पर मिल रहा है।इसकी अर्ली बर्ड सेल आज शाम 6 बजे शुरू होगी।इसकी सेल 22 मार्च को कंपनी आधिकारिक वेबसाइट और अमेज़न इंडिया पर होगी। इसे आप ग्रीन ग्लास और ग्लास गोल्ड में खरीद सकते है।
स्पेसिफिकेशन
Realme narxo 70 प्रो 5g में 6.67inch का FHD+ ओलेड डिस्प्ले मिलता है जो 120 हज रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है।इसमें रेनवाटर टच और सनलाइट मोड़ जैसे फीचर्स मिलते है।इसमें मीडया टेक डीमेंसिटी 7050 5g प्रोसेसर के साथ आता है।इसमें 8gb रेम और 256gb स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है।
ऑप्टिकल की बात करे तो हेंडसेट 50 mp + 8mp +2mp के ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है।वही फ्रंट में कम्पनी ने 16 mp का सेल्फी कैमरा दिया है।डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mah की बैटरी दी गयी है जो 67wकी सुपर vooc चार्जिंग सपोर्ट करता है।