Xiaomi भारत में नई लॉन्चिंग करने जा रहा है,जो रेडमी नोट 13 प्रो + 5G का स्पेशल एडिशन होगा।इसकी लॉन्चिंग को लेकर कंपनी पहले ही जानकारी दे चुकी है की 30 अप्रेल को भारत में नए एडिशनल से पर्दा उठेगा।इस एडिशनल का नाम रेडिमि नोट 13 प्रो + 5G वर्ल्ड चैंपियन एडिशन होगा।कंपनी ने इसका टीजर पेश किया था।जिसमे स्मार्टफोन का बेक पेनल दिखाया गया है।इस टीजर में ब्लू और गोल्डन कलर से तैयार गया डिजाइन दिखाया गया है।साथ ही बेक पेनल पर मौजूद मॉड्यूल्स और लेद फलेश लाइट को शोकेष किया है।
xiaomi ने पेश किया पोस्टर
x प्लेटर्फार्म के प्रोफ़ाइल पर रेडमी ने अपकमिंग एडिशन का पोस्टर लगाया है।इस अपकमिंग एडिशन में डिजाइन के अलावा स्पेसिफिकेशन में बदलाव होगा या नहीं ,उसके बारेमे ऑफिशियल कोई डिटेल शेयर नहीं की है।
फीचर्स
रेडमी नोट 13 प्रो + k कंपनी ने इस साल की शुरुआत में पेश किया था।इस हेंडसेट में कई अच्छे फीचर्स और कैमरा सेटअप दिया है।यह मोबाईल फोन 120 hz कर्वेड amoled डिस्प्ले के साथ आता है।इसमें मीडिया तक डीमेंसिटी 7200 अल्ट्रा चिपसेट का प्रयोग किया गया है।
मिलेगी जबरदस्त बैटरी
इस स्मार्टफोन में कैमरा सेटअप की बात करे तो इसमें 200 mp का प्राइमरी कैमरा है,जो कई बेहतरीन पिक्चर क्लिक करने में मदद करता है। इसमें 12 w का फ़ास्ट चार्जिंग एपोर्ट दिया गया है। इस स्मार्टफोन में IP68 रेटिंग दी गयी ,जो इसे स्प्लेश प्रूफ और डस्ट पूर्फ बनती है।