Redmi 14C: Xiaomi के सब-ब्रांड Redmi ने पिछले हफ्ते टीज किया था कि वह भारत में लो बजट 5G स्मार्टफोन Redmi 14C 5G लाने जा रहा है। वहीं, आज कंपनी ने फोन लॉन्च की तारीख से भी पर्दा उठा दिया है। कंपनी ने घोषणा की है कि Redmi 14C 5G को 6 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा। ब्रांड की आधिकारिक वेबसाइट पर मोबाइल का प्रोडक्ट पेज भी लाइव कर दिया गया है जहां फोन की तस्वीरें और फीचर्स देखे जा सकते हैं।
Redmi 14C 5G लॉन्च की तारीख
Redmi 14C 5G लॉन्च की तारीख 6 जनवरी, 2025 है। इस दिन इस मोबाइल फोन को ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा। यानी Redmi अपने फोन को भारतीय बाजार के साथ-साथ दूसरे देशों में भी एक साथ पेश करेगी। कंपनी ने इसे सेगमेंट का नंबर 1 5G एंटरटेनर बताया है, जिसमें 5G+5G सिम सपोर्ट मिलेगा और इस Redmi 5G फोन में 2.5Gbps तक की इंटरनेट स्पीड मिल सकती है।
Redmi 14C 5G स्पेसिफिकेशन (लीक)
स्क्रीन: Redmi 14C 5G फोन को TENAA पर 720 x 1640 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.88-इंच HD+ डिस्प्ले से लैस दिखाया गया है। इस बड़ी स्क्रीन को LCD पैनल बताया जा रहा है जिस पर हमें 120Hz रिफ्रेश रेट मिलने की उम्मीद है।
प्रोसेसर: TENAA के मुताबिक, Redmi 14C 5G फोन में 2.36GHz क्लॉक स्पीड वाला ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया जाएगा। मोबाइल चिपसेट के नाम से तो पर्दा नहीं उठा है, लेकिन चर्चा है कि फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 देखने को मिल सकता है।
मेमोरी: Redmi 14C 5G को सर्टिफिकेशन साइट पर कुल चार रैम वेरिएंट में लिस्ट किया गया है। इसमें 4GB, 6GB, 8GB और 12GB रैम दिखाई गई है जिसके साथ 64GB, 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज मिलेगी। हालांकि, इस फोन को अलग-अलग मार्केट में अलग-अलग वेरिएंट में बेचा जाएगा।
बैटरी: पावर बैकअप के लिए Redmi 14C 5G स्मार्टफोन में दी गई बैटरी की रेडिट वैल्यू TENAA पर 5,060mAh बताई गई है। ऐसे में इस बात की प्रबल संभावना है कि यह फोन अपने 4G मॉडल की तरह 5,160mAh की बैटरी पर लॉन्च किया जा सकता है और इसमें 18W चार्जिंग भी मिल सकती है।
कैमरा: Redmi 14C 5G फोन में फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा मिल सकता है। TENAA लिस्टिंग के अनुसार, इसके बैक पैनल पर 13 मेगापिक्सल का मेन सेंसर 0.8 मेगापिक्सल के सेकेंडरी लेंस के साथ दिया जाएगा। वहीं, लिस्टिंग से पता चला है कि फ्रंट पैनल पर 5 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर दिया जाएगा।
अन्य फीचर्स: TENAA पर इस Redmi 5G फोन का डायमेंशन 171.88 x 77.78 x 8.3mm और वजन 212.3 ग्राम बताया गया है। यह भी जानकारी सामने आई है कि इस मोबाइल में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और आईआर ब्लास्टर दिया जाएगा।