टीवी की रिएल्टी शो बिग बॉस 17 लोगो के बिच काफी पसंद किया जा रहा है।बिग बॉस 17 में जिस टास्क के फैंस को इंतजार था वह एपिसोड आ गया ,जिसमे टॉर्चर टास्क देखने को मिला।इन सब के कारण खूब लड़ाईया भी देखने को मिली।इन सबसे बिच एक अपडेट सामने आया है ,जिसमे इस हफ्ते नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट के नाम सामने आए है और कहा जा रहा है की इस वीक में डबल इविक्शन देखने को मिल सकता है। लोगो ने इविक्ट होने वाले कंटेस्टेंट के नाम भी बता दिया है।
बिग बॉस 17 से जुडी लेटेस्ट जानकारी देने वाले बिग बॉस ने जानकारी दी की इस हफ्ते चार लोग नॉमिनेट हुए है ,जिसमे अनुसार अंकिता लोखंडे,विक्की जेन,ईशा मालवीय और आयशा खान नॉमिनेट हुए है।इस ट्वीट के बाद लोगो का कहना है की आयशा खान और ईशा मालवीय शो से बहार हो जाएगे।इतना ही नहीं कई लोगो का कहना है की विक्की जेन इस हफ्ते शो से बहार होंगे।
आपको बता दे की इस हफ्ते टॉर्चर देखने को मिल रहा है,जिसमे मुनव्वर फारुखी ,मनारा चोपड़ा,अरुण मशेट्टी और अभिषेक कुमार एक ही टीम में होते है।जबकि अंकिता लोखंडे,वीक्की जेन ,ईशा मालवीय और आयशा खान एक ही टीम में।पहले दिन मुनव्वर और अरुण टास्क में जीतते है।दूसरे दिन टास्क शुरू होने से पहले विक्की जेन और आयशा खान समान छिपा देती है। इसी वजह से जमकर लड़ाई होती है। बिग बॉस फैसला लेने के लिए मुनव्वर की टीम को कहते है की वह आधे घंटे में दूसरी टीम को हराए या फिर सीधा डिस्कवायफ़ाई करे। इसके कारण टिम डिस्क्वालिफाई करने का फैसला लेती हुई नजर आएगी।