Rishabh Pant: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच आज से बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है. पहला टेस्ट मैच बारिश की वजह से पहले दिन नही खेला गया, लेकिन अब दूसरे दिन इस टेस्ट मैच का टॉस हुआ और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का ये फैसला गलत साबित हुआ और टीम इंडिया (Team India) मात्र 46 रनों पर आलआउट हो गई.
भारतीय टीम के आलआउट होने के बाद न्यूजीलैंड की टीम (New Zealand Cricket Team) बल्लेबाजी करने के लिए उतरी और न्यूजीलैंड की टीम ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट के नुकसान पर 180 रन बना लिया है. न्यूजीलैंड ने अभी अपनी पहली पारी खत्म होने से पहले ही भारतीय टीम (Indian Cricket Team) पर 134 रनों की बढ़त हासिल कर ली है.
भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज Rishabh Pant हुए चोटिल
भारतीय टीम एक तरफ जहां आज सिर्फ 46 रनों पर आलआउट हुई, वहीं दूसरी तरफ टीम इंडिया को एक और झटका लगा है टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) चोटिल हो गये हैं. आज न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली पारी के 37वें ओवर में जब रविंद्र जडेजा गेंदबाजी कर रहे थे, तो एक गेंद छूटकर ऋषभ पंत के पास पहुंची और उनके दाएं पैर में लगी.
गेंद लगते ही ऋषभ पंत (Rishabh Pant) चोटिल हो गये और मैदान पर गिर पड़े, जिसके बाद आकाश दीप और अक्षर पटेल फिजियो के साथ मैदान पर पहुंचे और उन्हें लेकर मैदान से बाहर गये. ऋषभ पंत की चोट काफी गंभीर मानी जा रही है, क्योंकि ये वही पैर है जो 2021 में कार एक्सीडेंट में चोटिल हुआ था और ऋषभ पंत डेढ़ साल तक मैदान से दूर थे.
Rohit Sharma ने Rishabh Pant के चोट पर दिया अपडेट
मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के चोट पर बात की. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने ऋषभ पंत के चोट पर बात करते हुए कहा कि
“यह एक एहतियाती उपाय है. हम कोई जोखिम नहीं लेना चाहते हैं. ऋषभ जोखिम नहीं लेना चाहते हैं, क्योंकि उनके उस पैर की बड़ी सर्जरी हुई है. इसलिए उनके मैदान से बाहर जाने की यही वजह थी. उम्मीद है कि आज रात वह ठीक हो जाएंगे और हम उन्हें कल मैदान पर वापस देखेंगे.”
ऐसे में रोहित शर्मा का ये बयान भारतीय फैंस के लिए अच्छी खबर है कि ऋषभ पंत कल मैदान पर वापस नजर आ सकते हैं और हम सभी उम्मीद करते हैं कि ऋषभ पंत इस दौरान चोटिल न हों, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए ऋषभ पंत भारतीय टीम के सबसे बड़े मैच विनर साबित हो सकते हैं.