Riyan Parag: मौजुदा समय में देखा जाए तो टीम इंडिया के कई खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में खेलते नजर आ रहे हैं और कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन तो इतना शानदार है कि उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन के बदौलत खूब चर्चा बटोरना शुरू कर दिया. हम टीम इंडिया के एक ऐसे ही एक खिलाड़ी रियान पराग (Riyan Parag) की बात कर रहे हैं, जिन्होंने टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने के साथ ही लगातार रन बनाने का काम किया है. रियान पराग गेंद और बल्ले दोनों से ही काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं जिस वजह से वह लंबी रेस के खिलाड़ी माने जा रहे हैं.
Riyan Parag ने जडा़ तूफानी शतक
रियान पराग बल्लेबाजी करते हुए जब शानदार फॉर्म में आ जाते हैं तो हे अच्छे-अच्छे गेंदबाजों की हवा टाइट हो जाती है. हम रियान पराग (Riyan Parag) के ऐसे ही एक ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बात कर रहे हैं. जब उन्होंने मात्र 116 गेंद का सामना करते हुए 174 रन की तूफानी पारी खेली थी जो इस दौरान 150 के स्ट्राइक रेट से रन बना रहे थे.
इस बल्लेबाजी के क्रम में उन्होंने 12 चौके और 12 छक्के लगाए. वह इतनी आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे थे कि मात्र 24 गेंद में ही उन्होंने 120 रन बना दिए थे. हम 2022 में विजय हजारे ट्रॉफी में असम और जम्मू कश्मीर के बीच खेले गए उस मैच की बात कर रहे हैं, जब जम्मू की टीम ने 350 रन का स्कोर खड़ा किया था और रियान पराग के साथ-साथ ऋषभ दास की शानदार पारी के बदौलत असम की टीम ने यह मैच जीता.
बेहद रोचक रहा मुकाबला
विजय हजारे ट्रॉफी में खेले गए जम्मू कश्मीर और असम की जिस मैच की हम बात कर रहे हैं, उसमें जम्मू के टीम की तरफ से पहले बल्लेबाजी करते हुए शुभम खजुरिया ने शतक लगाया जिनके साथ- साथ हेनान नजीर ने भी शतकीय पारी खेली जहां शुभम ने 120 रन और हेनान ने 124 रन बनाएं.
जब इस स्कोर का पीछा करने असम की टीम उतरी तो शुरू में दो विकेट सस्ते में गंवा दिए, लेकिन रियान पराग (Riyan Parag) और ऋषभ दास ने मिलकर एक अच्छी शुरुआत दी और नतीजा यह हुआ कि सात विकेट शेष रहते हुए असम की टीम ने यह मैच जीत लिया.