पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने जून में होने वाले T 20 वर्ल्ड कप के लिए रविवार को टीम इंडिया में रोहित शर्मा और विराट कोहली को शामिल करने का समर्थन किया। BCCI ने रविवार 7 जनवरी की शाम को अफगानिस्तान के खिलाफ T 20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय स्कॉवड का ऐलान किया।इसमें रोहित शर्मा को कप्तान बनाया गया है।विराट कोहली की भी टी 20 टीम में वापसी हुई है।इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों ने लगभग 14 महीने के बाद टी 20 इंटरनेशनल मुकाबले के लिए टीम में वापसी की है।गांगुली ने यह भी मान की रोहित शर्मा को जून में होने वाले वर्ल्ड कप में भारत की कमान सम्भालनि चाहिए।
रोहित को कप्तानी करनी चाहिए
गांगुली ने कहा,निक्षित रूप से रोहित की T 20 इंटरनेशनल वर्ल्ड कप में टीम की कप्तानी करनी चाहिए।विराट कोहली को भी टीम में होना चाहिए।विराट जबरदस्त खिलाडी है। 14 महीने बाद वापसी करने से कुछ नहीं होगा .’ T 20 वर्ल्ड कप में 10 नवंबर को इग्लेंड से सेमीफानल में भारत की हार इन दोनों खिलाड़ियों का इस फॉर्मेट में अंतिम मुकाबला था।

जयसवाल को मिल सकते है मोके
गांगुली साऊथ अफ्रीका में दो टेस्ट मैचों की सीरीज में यशस्वी जयसवाल के प्र्दशन से काफी प्रभावित है और उन्होंने कहा की इस युवा सलामी बल्लेबाज को भविष्य में काफी मोके मिलेंगे।बता दे की 22 साल के यशस्वी ने सेंचुरियन और केपटाउन टेस्ट की चार परियो में केवल 50 रन ही बना सके थे।गांगुली ने एक कार्यक्रम में कहा ,’वह दूसरे टेस्ट में अच्छा खेला ,यह तो उसके करियर की शुरुआत है।उन्हें काफी मोके मिलेंगे।
टेस्ट सीरीज जितने के बाद दिया बयान
सेंचुरियन में पारी और 32 रन की हार के बाद भारत ने केपटाउन में वापसी करते हुए साऊथ अफ्रीका को अब तक के सबसे छोटे टेस्ट में सात विकेट से हराय।गांगुली ने इस पर कहा ,’ लोग एक मुकाबला हारने के बाद बहुत बाते करते है,लेकिन भारत एक मजबूत टीम है,लेकिन देखिये वे किस तरह से खेले।उन्होंने वनडे सीरीज जीती,जबकि टेस्ट और T 20 सीरीज ड्रॉ कराइ।