Royal Enfield देश में मौजूद टू व्हीलर निर्माता कपनियों में से एक है यह ब्रांड ग्राहकों के बीच अपनी लग पहचान के लिए जाना जाता है और ये साल बी कपनी के लिए बेहद शानदार रहने वाला है क्योकि 2024 और 25 तक कंपनी कई नई मोटरसाइकिल पेश कर सकती है कुछ बाइक्स को इस साल भी लांच किया जा सकता है तो कुछ की एंट्री 2025 के शुरुआती महीनों में होगी।
2025 के अंत में क्लासिक 650 को पेश किए जाने की संभावना है। आगामी बाइक को 350 के प्रेरित होकर ही मार्केट में पेश किया जाएगा। उम्मीद कर सकते हैं कि इसमें 648 सीसी का ट्विन सिलेंडर इंजन प्रदान किया जाएगा। इस बाइक को डिजाइन के पैमाने पर परिवर्तित किया जाएगा।
Royal Enfield Classic-350-based Bobber350
यह 350 सीसी जे-प्लेटफॉर्म पर आधारित इस बाइक को भी पेश किए जाने की खबरे आ रही है। इसको बाजार में पहले से मौजूद Bobber के आधार पर तैयार किया जाएगा। इसमें सिंगल सीट डिजाइन और कई अन्य खूबियां देखने को मिलेंगी।
Royal Enfield Goan Classic 350
रॉयल एनफील्ड आगामी समय में Goan Classic 350 प्लेटफॉर्म पर भी एक बाइक भारतीय मार्केट में पेश कर सकती है। इसमें वाइब्रेंट स्कीम देखने को मिलेगी। इसमें क्लासिक 350 के फ्रेम और डिजाइन को ही बरकरार रखा जाएगा।
Royal Enfield Scram 450
आपको बता दे, स्क्रैम 450 हिमालयन 450 का एक ही एक संस्करण माना जा रहा है। इसको हिमालयन के समान बॉडीवर्क के साथ पेश किए जाने की खबरें हैं। इसमें एक गोल हेडलाइट, एक सपाट चौड़ा हैंडलबार और एक कैंटिलीवर पिलियन सीट मिलेगी। वहीं, 450 सीसी लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया जाएगा।