भारत में इन दिनों Rs 1000 New Note को लेकर खूब चर्चा हो रही है और लोग केंद्र सरकार से उम्मीद कर रहे हैं कि वो बहुत जल्द एक हजार रुपये का नया नोट जारी करने वाला है। क्योंकि इससे पहले साल 2016 में 8 नवंबर को भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 500 और 1000 के सभी पुराने नोट बंद कर दिए थे। फिर उन्होंने 500 तथा 2000 के नए नोट जारी किए थे।
अब से 6 साल पहले भारत सरकार ने जब 500 और 1000 का नोट बंद किया था तो उस दौरान पुराने वाले 500 की जगह नया नोट जारी किया गया। वहीं 1000 की जगह 2000 का नोट शुरू किया गया था, लेकिन एक हजार के नोट को हमेशा के लिए बंद कर दिया गया था। इस वजह से भारत के लोगों को लग रहा है कि अब सरकार एक बार फिर से एक हजार रुपये का नोट शुरू करने वाली है।
भारत में कब चालू होगा 1000 रुपये का नया नोट?
भारत में इन दिनों सोशल मीडिया के लगभग सभी प्लेटफार्म पर Rs 1000 New Note के बारे में चर्चा हो रही है, जिसमे कहा जा रहा है कि केन्द्र सरकार जल्द एक हजार रुपये के नए नोट जारी करने वाली हैं। इसके अलावा यह भी कहा जा रहा है कि वर्तमान में जो दो हजार रुपये का नया नोट चल रहा है उसे बंद कर दिया जाएगा। इस वजह से हर कोई यह जानना चाहता है कि अगर एक हजार का नया नोट आने वाला है तो कब तक आएगा?
इन दिनों यह खबर भारत में हर कोई एक-दूसरे के बीच शेयर कर रहे हैं कि केन्द्र सरकार दो हजार के नोट को बंद करके एक हजार का नया नोट जारी करने वाली है। इसके अलावा एक हजार का नया नोट भी शेयर किया जा रहा है। अब सवाल उठता है कि क्या यह खबर सही है? अगर हां तो सरकार Rs 1000 New Note कब तक जारी करने वाली है तो चलिए अब हम इसके बारे में जानते हैं।
1000 के नोट वाली खबर निकली झूठी
भारत में इन दिनों लगभग हर किसी के कानों तक यह खबर पहुंच गई है कि केन्द्र सरकार साल 2023 में दो हजार का नोट बंद करके उसकी जगह पर एक हजार का नया नोट शुरू करने वाली है। यह खबर इन दिनों इतनी तेजी से फैल रही है कि अब इसकी जानकारी पत्र सूचना कार्यालय तक पहुंच गई है। फिर इसके बारे में उनकी तरफ से जांच की गई है उसके बाद पीआईबी ने कहा कि Rs 1000 New Note की सभी खबर गलत है और न ही सरकार की तरफ से दो हजार रुपये के नोट को बंद करने की कोई जानकारी दी गई है।
अब आप सोच रहे होंगे कि पीआईबी क्या है? तो मैं आपको बात दूं कि इसका पूरा नाम Press Information Bureau है जिसे हिंदी में प्रेस सूचना कार्यालय के नाम से जाता है। इसका संचालन भारत सरकार द्वारा किया जा रहा है जो इंटरनेट पर वायरल हो रही सभी झूठी खबरों का सत्यापन करने का काम करती है तो अब आपने यह समझ लिया कि Rs 1000 New Note की सभी खबर गलत है तो चलिए अब हम जानते हैं कि इसके बारे में आरबीआई ने क्या कहा है।
आरबीआई ने लोगों को किया अलर्ट
फर्जी खबर में दावा किया जा रहा है कि सरकार दो हजार रुपये के सभी पुराने नोट बैंक में जमा करवाएगी, जिस तरह साल 2016 में 500 और 1000 का पुराना नोट जमा करवाया गया था। इसके अलावा यह भी दावा किया जा रहा है कि दो हजार के पुराने नोट सिर्फ 10 दिनों के अंदर बैंक में जमा करना होगा। इस तरह के भ्रामक खबर को देखते हुए आरबीआई ने लोगों से अपील की है कि वो इस तरह के झूठी खबरों पर ध्यान न दें और इसे किसी के साथ भी शेयर न करें। क्योंकि शेयर करने से यह झूठी खबर तेजी से फैलेगी।