Rule Change 2025: साल का आखिरी महिला दिसंबर चल रहा है। कुछ ही दिनों में 2024 खत्म हो जाएगा और 2025 शुरू होगा। नए साल की शुरूआत के साथ ही देशभर में कई बड़े नियम बदल जाएंगे।
जिसका सीधा असर आम आदमी के जेब पर पड़ेगा। 1 जनवरी 2025 से रसोई में इस्तेमाल होने वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमतों से लेकर यूपीआई पेमेंट (UPI Payment) तक, सभी में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।
1. एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में होगा बड़ा बदलाव
हर महीने की पहली तारीख को ऑयल मार्केटिंग कंपनियां एलपीजी की कीमतों संसोधन करती है। ऐसे में 1 जनवरी 2025 को भी ऑयल मार्केटिंग कंपनियां रसोई और कॉमर्शियल एलपीजी गैस के नए रेट जारी करेंगी। बीते कुछ समय से कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल LPG Cylinder की कीमतों में कई बदलाव किए हैं।
लेकिन पिछले कुछ महीनों से घरेलू एलपीजी सिलेंडर (14.2 किलो) की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। ऐसे में इस बार लोगों को इसके भाव में बदलाव की उम्मीद है। इसके अलावा हवाई ईंधन की कीमतों में भी बदलाव देखने को मिल सकता है।
2. कारों की कीमतों में बढ़ोतरी
1 जनवरी 2025 से कार खरीदना भी महंगा हो जाएगा। नए साल से मारुति सुजुकी, हुंडई, महिंद्रा, होंडा, मर्सिडीज-बेंज, ऑडी और बीएमडब्ल्यू जैसी प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनियां गाड़ियों की कीमतों में 3% तक बढ़ोतरी करेंगी। कंपनियों ने इसकी वजह उत्पादन लागत में वृद्धि को बताया है।
3. पेंशन निकालने में बदलाव
नया साल पेंशन धारकों(Pension) के लिए राहत लेकर आ रहा है। 1 जनवरी, 2025 से कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने पेंशन निकासी के नियमों को सरल बना दिया है। अब पेंशनभोगी देश के किसी भी बैंक से अपनी पेंशन निकाल सकेंगे। इसके लिए उन्हें किसी अतिरिक्त सत्यापन की आवश्यकता नहीं होगी।
4. नए साल से लागू होंगे अमेजन प्राइम मेंबरशिप के नए नियम
1 जनवरी 2025 से अमेजन प्राइम मेंबरशिप(Amazon Prime Membership) के नए नियम (New Rule) लागू होंगे। नए नियमों के तहत एक प्राइम अकाउंट से केवल दो टीवी पर ही प्राइम वीडियो स्ट्रीम किया जा सकेगा। अगर कोई तीसरे टीवी पर प्राइम वीडियो देखना चाहता है, तो उसे अतिरिक्त सब्सक्रिप्शन लेना होगा। बता दें कि पहले, प्राइम मेंबर एक ही अकाउंट से पांच डिवाइस तक वीडियो स्ट्रीम कर सकते थे।
5. बढ़ाई गई यूपीआई ट्रांजैक्शन लिमिट
नए साल से फीचर फोन उपयोगकर्ताओं के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) द्वारा शुरू की गई यूपीआई 123पे सेवा में ट्रांजैक्शन लिमिट बढ़ाई गई है। पहले इस सेवा के तहत अधिकतम 5,000 रुपये तक का लेनदेन किया जा सकता था, लेकिन अब यह सीमा 10,000 रुपये कर दी गई है। ये सुविधा 1 जनवरी, 2025 से लागू हो जाएगी।
6. फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) के नियम होगा बदलाव
1 जनवरी, 2025 से NBFCs और HFCs के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट से जुड़े नियम भी बदल जाएंगे। RBI ने इसमें बदलाव किया है। इन बदलावों के तहत डिपॉजिट की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कुछ आवश्यक प्रावधान किए गए हैं। इसमें जनता से डिपॉजिट लेने, लिक्विड एसेट का एक हिस्सा सुरक्षित रखने और डिपॉजिट का बीमा कराने जैसे बदलाव शामिल हैं।