SA vs IND : भारतीय टीम (Team India) इस समय सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी में साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) दौरे पर है. जहां टीम इंडिया ने 4 मैचों में से 2 मैच खेल लिया है, जिसके पहले मैच में भारत को जीत और दूसरे मैच में शिकस्त का सामना करना पड़ा. भारतीय टीम के दूसरे मैच में हार के बाद टीम इंडिया में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिलने वाले हैं. टीम इंडिया कल जीत के बेहद करीब थी, लेकिन सूर्यकुमार यादव के गलत फैसले और तेज गेंदबाजों के खराब प्रदर्शन की वजह से भारतीय टीम को शिकस्त का सामना करना पड़ा.
दूसरा टी20 मैच हारने के बाद अब टीम इंडिया (Team India) में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिलने वाले हैं, आइए जानते हैं किन खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.
अभिषेक शर्मा को दिखाया जा सकता है Team India से बाहर का रास्ता
अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने जब से टीम इंडिया (Team India) के लिए डेब्यू किया है, उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा है, सिर्फ 1 मैच में उन्होंने 100 रनों की पारी खेली थी, उसके अलावा उनके बल्ले से रन नही निकले हैं. अधिकतर मैचों में तो वो 10 रनों के आंकड़े को भी छूने में असमर्थ रहे हैं, ऐसे में तीसरे टी20 से इस खिलाड़ी को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.
अभिषेक शर्मा के बाहर होने के बाद रिंकू सिंह को पारी का शुरुआत करने का मौका मिल सकता है. वहीं संजू सैमसन बतौर ओपनर तीसरे टी20 में भी खेलते हुए नजर आयेंगे.
Team India के मिडिल ऑर्डर में नही होगा कोई बदलाव
भारतीय टीम तीसरे टी20 में मिडिल ऑर्डर में कोई बदलाव करते हुए नजर नही आ रही है. तीसरे टी20 में भी कप्तान सूर्यकुमार यादव नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं, तो वहीं नंबर 4 पर तिलक वर्मा और नंबर 5 पर हार्दिक पंड्या खेलते हुए नजर आयेंगे.
भारतीय टीम अक्षर पटेल के रूप में 1 बदलाव कर सकती है, अक्षर पटेल को पिछले 2 मैचों से मौका दिया जा रहा है, लेकिन उनसे गेंदबाजी नही कराई जा रही है, ऐसे में तीसरे टी20 में उनकी जगह रमनदीप सिंह को डेब्यू का मौका दिया जा सकता है.
आवेश खान की जगह यश दयाल
आवेश खान और अर्शदीप सिंह दोनों ने दूसरे टी20 में बेहद ही खराब गेंदबाजी की, एक तरफ अर्शदीप सिंह जहां 1 विकेट निकालने में सफल रहे वहीं दूसरे तरफ आवेश खान वो भी नही कर सके, ऐसे में तेज गेंदबाजी टीम इंडिया की कमजोरी बन चुकी है. तीसरे टी20 में कप्तान सूर्यकुमार यादव, आवेश खान की जगह यश दयाल को डेब्यू का मौका दे सकते हैं.
वहीं तीसरे टी20 में तीसरा बदलाव भारतीय टीम में अभिषेक शर्मा के रूप में हो सकता है, उनकी जगह जितेश शर्मा को प्लेइंग 11 में मौका दिया जा सकता है.
तीसरे टी20 के लिए Team India की सम्भावित प्लेइंग 11
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, जितेश शर्मा, रमनदीप सिंह, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, आकाश दीप और यश दयाल