SA vs IND : भारतीय टीम जहां पिछले साल 2024 में केवल 3 वनडे मैच खेला. वही अब साल 2025 में भारत को खूब सारे वनडे मैच भी खेलने है. भारतीय टीम ने हाल ही में टी20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका दौरे पर गयी थी लेकिन केवल टी20 मैच खेला गया. अब भारत को इस साल एक बार फिर साउथ अफ्रीका भारत (IND vs SA) के दौरे पर आएगी. जहाँ 2 टेस्ट 3 वनडे मैच और 5 टी20 मैच की मेजाबी भारत करेगा. भारतीय टीम के सामने अभी चैंपियंस ट्रॉफी का सबसे बड़ा चैलेंज सामने है. भारत के लिए इस टूर्नामेंट के बाद बड़ा बदलाव भारतीय टीम में आ सकता है. टीम के सीनियर खिलाड़ी का खेलना बिना प्रदर्शन के अब मुश्किल ही रहेगा.
बुमराह-भुवनेश्वर की वापसी
भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 3 वनडे मैच खेलना है. जो साल के आखिरी में भारत मेजबानी करेगा. इस सीरीज के लिए भारतीय टीम में कई दिग्गज खिलाड़ी की वनडे सीरीज में वापसी हो सकती है. बुमराह भारतीय टीम में खेलना पक्का हो जायेगा वह टी20 शायद ही खेले लेकिन वनडे जरुर खेलते नजर आयेंगे. टीम के सबसे बड़े मैच विनर खिलाड़ी भी बुमराह है.
वही IND vs SA वनडे टीम में भुवनेश्वर कुमार की वापसी भी हो सकती है. भुवनेश्वर लंबे समय से टीम से बाहर है. लेकिन अब तक उनका बेहतरीन रिप्लेसमेंट नहीं मिला है जो उनकी कमी पूरी कर सके ऐसे में वह आईपीएल 2025 में बेहतरीन प्रदर्शन कर टीम इंडिया में एंट्री ले सकते है.
शार्दुल ठाकुर, रजत पाटीदार को भी मौका
साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम (IND vs SA) में 3 वनडे मैच के लिए कई दिग्गज खिलाड़ी की वापसी में शार्दुल ठाकुर का भी नाम है. ठाकुर ने टीम इंडिया से बाहर होने के बाद घरेलु क्रिकेट में जबरदस्त प्रदर्शन किये है. उन्होंने बल्ले और गेंद से रणजी में अपनी टीम के लिए विपक्षी पर कहर बरपा रहे है. शार्दूल के अलावा कुछ युवा खिलाड़ी को भी मौका मिल सकता है. जिसमे रजत पाटीदार भी है रजत की घरेलु क्रिकेट में प्रदर्शन को देखते हुए RCB ने उनको नया कप्तान बनाया है. अब बहुत हद तक मुमकिन है वह वनडे टीम इ भारत के लिए खेलते हुए दिख सकते है. गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल की वापसी हो सकती है.
IND vs SA सीरीज में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 वनडे मैच के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम
यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ध्रुव जुरेल, रजत पाटीदार, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल