इस बीज की खेती करने से होगा बेहद मुनाफा,बाजार में भी बंपर डिमांड

अब पारंपरिक फसलों से इतर कुछ ऐसी खेती भी है ,जो आपको कम लागत में बम्पर मुनाफा दिला सकती है।ऐसा ही एक ऑप्शन है किया सीड की खेती ,जिनमे कम लागत के बावजूद बम्पर मुनाफा मिलता है।चिया सीड एक तिलहनी फसल है और अभी इसकी खेती ज्यादा नहीं होती है .सेहत के लिए फायदेमंद है चिया सीड।यह बड़े मुनाफे की पूरी गारंटी देता है।लाइफस्टाइल में बदलाव के साथ लोग अब चिया सीड का जमकर प्रयोग करने लगे है।इसी कारण से इसकी बाजार में लगातार डिमांड बढ़ रही है।मुनाफा आपकी लागत का कई गुना रहता है .बाजार में डिमांड ज्यादा होने पर पैदावार कम रहने की वजह से इसको अच्छी कीमत मिल जाती है। also read : डेयरी बिजनेस में मुनाफे का सौदा साबित होती है भैंस की ये किस्म, ये रही इसकी प्रमुख विशेषता
कैसे होती है चिया सीड की खेती
अच्छे उत्पादन के बुआई से पहले खेत को अच्छी तरह तैयार करे। खेत की मिटटी बलुई और दोमट है तो आपको अच्छी पैदावार मिलेगा। पहले खेत को पलटने वाले तवा हल से जुताई कराइ जाती है फिर मिटटी को भरभरा बनाने के लिए कल्टीवेटर का प्रयोग किया जाता है। आखिर में पटा चलाकर खेत को समतल कर लेते है।खेत में नमि बनाने के लिए हल्की सिचाई करने के बाद बीज बोया जाता है।
चिया खाद का होगा प्रयोग
चिया के पोधो को अच्छे से बढ़ने के लिए 10 से 15 टन गोबर की खाद को प्रति हेक्टेयर के अनुसार से प्रयोग करे।हल्की मिटटी में 20 से 30 किलो फॉस्फोरस 20 से 25 किलो नाइट्रोजन और 15 से 20 किलो पोटाश मिलाकर भी प्रति हेक्टेयर के अनुसार प्रयोग करना चाहिए।पोशो को और अच्छी ग्रोथ देने के लिए बुवाई के 30 दिन बाद 10 किलोग्राम नाइट्रोजन और डालना चाहिए।
कितना होगा मुनाफा
एक एकड़ खेत में आपको करीब 10 क्विंटल चिया सीड मिल सकता है।बाजार में इसकी कीमत 1000 रूपये प्रति किलोग्राम के लरीब है।इस तरह आपको लगभग 10 लाख रूपये मिलेंगे।इसमें से लागत को हटा दीजिए तो आराम से 7 से 8 लाख मुनाफा मिल जाएगा।वह भी सिर्फ 3 तरह आपको करीब 10 लाख रूपये मिलेंगे।इसमें से लागत को हटा दीजिए तो आराम से 7 से 8 लाख का मुनाफा मिल जाएगा।वह भी सिर्फ 3 से 4 महीने के भीतर .इसके बाद आपका खेत खाली हो जाएगा और उसमे दूसरी फसल भी ऊगा सकते है।इसकी बुवाई जून से जुलाई के बिच या फिर अक्टूबर से नवंबर के बिछ की जा सकती है।