भारतीय किसानों के लिए केंद्र सरकार की 5 बड़ी योजनाएं, जल्द से जल्द उठाए लाभ

भारत में किसानों के लिए सरकार कई तरह की योजनाएं, घोषणाएं, नई कृषि केंद्रों की शुरुआत प्रशिक्षण कार्यक्रम सहित अन्य गतिविधियां चला रही है। कृषि क्षेत्र को लेकर आए दिन कुछ न कुछ सामने आता रहता है। ऐसे में किसानों को हर खबर की जानकारी होना बेहद जरूरी है हालांकि हम ट्रैक्टरजंक्शन के माध्यम से हमारे किसान भाइयों को कृषि से जुड़ी हर अपडेट देते रहते हैं। आज हम आपको सप्ताह की पांच बड़ी कृषि से जुड़ी खबरों के बारे में बताने जा रहे हैं।
31 दिसम्बर को होगा रबी की फ़सल का बीमा
मध्य प्रदेश के खंडवा में कलेक्टर अनुपम सिंह ने पिछले दिनों कलेक्ट्रेट परिसर से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रचार-प्रसार हेतु रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। उपसंचालक कृषि के के.सी. वास्केल का कहना है कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का यह प्रचार रथ 1 दिसंबर से 15 दिसंबर तक जिले के सभी विकास खंडों में पहुंच जाएगा। अभी 2022 के लिए फसल बीमा की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2012 रखी गई है। इसके लिए क्षेत्र की सरकारी समिति निकटतम बैंक जन सेवा केंद्र पर जाकर आप अपनी फसल का बीमा करवा सकते हैं।
खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों की स्थापना के लिए करें आवेदन
प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद उद्यमी योजना के अंतर्गत देवास जिले में खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों की स्थापना के लिए इच्छुक युवाओं एवं व्यक्तियों को ऋण एवं अनुदान उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए आवेदन किए जा रहे हैं इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आवेदन करके योजना का लाभ उठा सकते हैं।
राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत किसानों से आवेदन आमंत्रित
उद्यानिकी और खाद्य प्रसंस्करण के अंतर्गत संचालित राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत वर्ष 2022 में फसल क्षेत्र विस्तार परियोजना के तहत अमरुद फल, पौधरोपण ड्रिप सहित के 50 हेक्टेयर एवं अनार ड्रिप सहित 50 हेक्टेयर का लक्ष्य प्राप्त हुआ है खंडवा जिले के उप संचालक उद्यानिकी उनका कहना है कि प्याज भंडार गृह 50 मेट्रिक टन के लिए विदेश इकाई निर्माण के हेतु लक्ष्य प्राप्त हुआ है।
ज्वार की खरीद शुरू
खरीफ वर्ष 2022 पर मोटा अनाज के समर्थन मूल्य पर उपार्जन के लिए खरगोन जिले में केंद्र बनाए गए हैं। पिछले दिनों जिला आपूर्ति अधिकारी मनोहर सिंह ठाकुर द्वारा भीकनगांव में जवाहर उपार्जन केंद्र का शुभारंभ किया गया था। आपूर्ति अधिकारी का कहना है कि केंद्रों पर उपार्जन के लिए समर्थन मूल्य परिवार का उपार्जन मूल्य 2990 रूपये मालदंडी एवं चौहान हाइब्रिड 2970 रूपये प्रति क्विंटल की दर से गुरुवार 31 दिसंबर तक किया जाएगा
सब्सिडी पर प्याज भंडार गृह निर्माण के लिए करें आवेदन
वर्ष 2022 - 23 के लिए राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के घटक प्याज भंडार गृह निर्माण के लिए जिले के समस्त प्याज उत्पादक कार्य को से योजना का लाभ देने के लिए MPESTS पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.उप संचालक उद्यान पंकज कुमार शर्मा का कहना है कि योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए कृषक के पास में 200 हेक्टेयर से अधिक भूमि का होना आवश्यक है। योजना में कृषकों का चयन ऑनलाइन लॉटरी के माध्यम से किया जाएगाआपको बता दें, कि प्याज भंडार गृह निर्माण के लिए किसानों को लागत का 50% तक सब्सिडी मिलेगा |