हरियाणा के 5 किसान मिलकर कर रहे है सुगंधित पौधों की खेती , हो रहा है प्रति एकड़ 50 हजार का मुनाफा जानिए

कहते है की अगर कुछ बड़ा करने का जज्बा और चाहत हो तो कोई काम मुश्किल नहीं होता है बस जरूरत होती है तो मेहनत ,लग्न और हिम्मत की ऐसा ही के उदाहरण हरियाणा राज्य के पानीपत से सामने आया है जहां के कुछ किसानों ने मिलकर सुगंधित पौधों की खेती की है जिसमें सभी किसान भाई एक एकड़ में करीब 50 हजार रुपए की कमाई कर रहे है
हरियाणा के पानीपत क्षेत्र के 5 किसान दोस्तों ने पारंपरिक तरिके की खेती से घाटा मिलने पर सुगंधित पौधों की खेती की तरफ अपने कदम बढ़ाए जिसमें उनको काफी बड़ी सफलता मिली किसान भाइयों का कहना है की उन्होंने लगभग 25 एकड़ खेत में सुगंधित पौधों की खेती की है जिसमें प्रति एकड़ खेत से करीब 50 हजार रूपये तक की अच्छी बचत कर रहे है इसके अलावा इन 5 दोस्तों से प्रेरित होकर आसपास के सभी किसान भी सुगंधित पौधों की खेती के तरफ अपनी रूचि दिखाते नजर आ रहे है सुगंधित पौधों की खेती की शुरुआत इन किसान भाइयों ने करीब 5 साल पहले की थी जिनके नाम ढ़ाबीटेक सिंह, निवासी विनोद, नारायणगढ़ निवासी मिठन लाल सैनी, उझाना निवासी बलिंद्र कुमार, नारायणगढ़ निवासी आशोक, ताराचंद व गढ़ी निवासी राजेश आदि है
इन पांचों दोस्तों ने अपने खेत में तुलसी पुदीना गुलाब खसखस व मेथा की खेती कर रखी है इसके अलावा अपने खेत में अलग -अलग प्रकार के पौधों की खेती भी कर रखी है इसी बीच किसानों का कहना है की इन सुगंधित पौधों का तेल बी निकलकर बेच रहे है जिससे उनको अच्छा फायदा हो रहा है एक एकड़ में सुगंधित पौधे की खेती के लिए लगभग 20 हजार रूपये की लागत लगती है जिससे उन्हें करीब 70 हजार रूपये का फायदा प्राप्त हुआ यह सभी किसान भाई अपनी आय से सारे खर्चे निकलकर प्रति एकड़ करीब 50 हजार रूपये की बचत करते है