पति की मौत के बाद अंगूर की खेती से बदल गई महिला किसान की किस्मत ,होने लगी बंपर कमाई

रूढ़िवादी मानसिकता वाले खेती किसानी को अक्सर पुरुषों का काम मानते है लेकिन महिलाओं ने समय -समय पर इस सोच को अपने काम से खारिज किया है महाराष्ट्र के नासिक की रहने वाली संगीता पिंगले ने खेती से अपनी किस्मत ही बदल दी है संगीता अपनी 13 एकड़ जमीन पर सफलतापूर्वक अंगूर और टमाटर ऊगा रही है वह हर साल 800 से 1000 टन अंगूर की उपज हासिल कर रही है इससे उन्हें हर साल 25 से 30 लाख रूपये सालाना कमाई हो रही है
एक दुर्घटना में जब संगीता के पति की मौत हुई तो पुरे घर की जिम्मेदारी उन पर आ गई थी खेती के अलावा परिवार के पास आमदनी का कोई सोर्स नहीं था सेक्स में घर की जिम्मेदारी संगीता ने अपने कंधों पर लिए उन्होंने खेती का काम सीखना शुरू किया पहले लोगों ने कहा की खेती किसानी महिलाओं के बस की बात नहीं है लेकिन संगीता ने अपने होसलें और मेहनत से सबको गलत साबित कर दिया
संगीता ने बताया की शुरुआत में उन्हें अपने गहनों के बदले कर्ज लेना पड़ा था खेती के लिए पूंजी जुटाने के लिए चचेरे भाई से भी पैसे उधार लेने पड़े थे कई मौकों पर वो उत्पादकों की सामग्री को पढ़कर समझ नहीं पाती थी लेकिन एक विज्ञान की छात्रा होने के कारण उन्हें जल्दी काम सिखने में सहायता मिली
संगीता ने जब अंगूर की खेती की शुरुआत की तो उनके सामने कई परेशानियां आई सिंचाई की समस्या सामने आई तो बेमौसम बारिश से नुकसान भी झेलना पड़ा सभी तरह की चुनौतियों के बाद संगीता आज महिलाओं के लिए मिसाल बन गई है संगीता के उगाए गए अंगूर महाराष्ट्र के कई सरे वाइन यार्ड में जाते है 25 से 30 लाख रूपये रक् की सालाना कमाई कर रही है