बरसात के मौसम में छत पर लगाएं हरा धनिया ,जानिए विधि

 
PIC

दुनिया भर के व्यंजनों का स्वाद और खुशबु बढ़ाने का श्रेय धनिया को दिया जाता है यही कारण है की इंडिया में हर साल धनिया की मांग बनी रहती है मार्केट में इन दिनों ताजा धनिये को 60 से 80 किलो के भाव से बेचा जाता है बारिश के मौसम में इसके भंडारण की समस्या रहती है जिक कारण इस मौसम में धनिया महंगा मिलता है ऐसे में घर के गमले में भी ताजा धनिया उगाकर काम चला सकते है 

PIC
गमले में धनिया उगना बहुत आसान होता है इसके लिए घर की छत पर गमले या कंटेनर्स का इस्तेमाल कर सकते है आप चाहें तो धनिया का पौधा लाकर या बीज से पौधा उगा सकते है गमले में खाद और मिटटी भरकर हल्का पानी डालें बुवाई से पहले धनिये के बीज को पानी से साफ कर लें फिर हल्के हाथ से रगड़कर गमले में मिटटी में दबा दें बीजों को गमले में बोन के बाद पानी दाल दें 
अगर आप बीज या पौधा खरीदकर नहीं लगाना चाहते है तो मार्किट से जड़ सहित धनिये पत्तियों को खरीद लें अक्सर जड़ सहित धनिया तो आता ही है लेकिन खाने में उसका उपयोग नहीं होता इसलिए फेंक दिया जाता है इन्ही  जड़ों से बढ़िया धनिया की पत्तियां ले सकते है इस तरिके से पौधे की ग्रोथ अच्छी होती है और समय समय पर खाद पानी डालने से उत्पादन अच्छा मिल जाता है 

PIC
इस तरह से धनिया उगने पर बिना खर्च में ही बढ़िया धनिया मिल जाता है आप चाहे तो कटिंग विधि से भी धनिया उगा सकते है इसके लिए मार्किट से अच्छी क्वालिटी का धनिया खरीदें और इसकी कटिंग करके गमले में खाद भरकर लगा दें कटिंग वाला धनिया ताजा हो जिससे पौधे को बढ़ने में आसानी रहे