करेले की खेती किसानों के लिए साबित हुई फायदे का सौदा ,अधिक उत्पादन से हासिल कर रहे है मोटी कमाई

करेले की खेती ने किसानों की लाइफ में मिठास घोल दी है किसान परंपरागत पद्धति को छोड़कर हाईटेक खेती करके लाखों का मुनाफा कमा रहे है UP के हरदोई जिले के सहायक उधान निरीक्षक हरिओम वर्मा ने बताया की यहां के किसानों को शाकभाजी स्किम के तहत हरी सब्जियों की खेती करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता रहता है इस स्किम में सरकार किसनों को 50 % सहायता दे रही है
पहले आओ पहले पाओ के तहत रजिस्टर किसानों की तरफ से अनुदान दिया जाता है हरदोई अनुभवी किसान अमन ने बताया की वह पहले कपड़े की दुकान पर काम करता था जहां सेठ समय पर पैसा नहीं देता था उन्होंने इस समय करेले को बरसात से पहले ही ऊगा दिया था जिसे बांस के डंडे की सहायता से जाल बनाकर खेती कर रहे थे इन दिनों उनके खेतों में हर तीसरे दिन करेले तुड़ाई हो रही है किसान ने बताया की लगभग 10 टन करेला निकलने की उम्मीद है
इस समय करेले का बाजार भाव करीब 40 से 60 रूपये प्रति किलो चल रहा है जो की काफी अच्छा संकेत है उनकी करेले की खेती देखकर आसपास के किसान भी करेले की खेती करने का मन बना रहे है कुछ ने तो तैयारी शुतु कर दी है किसान ने बताया की उधान विभाग के द्वारा जागरूक होने के बाद में उन्होंने करेले की खेती करना शुतु की थी हरदोई के जिला उधान अधिकारी सुरेश कुमार ने बताया की हरदोई में बड़ी संख्या में करेले का उत्पादन किसानों के द्वारा किया जा रहा है किसानों ने अब पारंपरिक खेती से हटकर आधुनिक विधियों का सहारा लेना शुरू कर दिया है
इस समय कुछ लोग तो ऐसे उधान विभाग में आ रहे है जो रोजगार छोड़कर खेती की तरफ रुख कर रहे है यह एक अच्छा संकेत है जिले में सब्जी उत्पादन बढ़ा है सरकार की तरफ से दी जा रही सब्जियों पर सब्सिडी कहीं ना कहीं किसानों के लिए फायदे का सौदा साबित हो रहा है इसका फायदा किसान बढ़ चढ़ कर उठा रहे है यहां पैदा होने वाली फसल हरदोई के आसपास के जिलों के अलावा कई प्रदेशों में की जा रही है