करेले की खेती किसानों के लिए साबित हुई फायदे का सौदा ,अधिक उत्पादन से हासिल कर रहे है मोटी कमाई

 
PIC

करेले की खेती ने किसानों की लाइफ में मिठास घोल दी है किसान परंपरागत पद्धति को छोड़कर हाईटेक खेती करके लाखों का मुनाफा कमा रहे है UP के हरदोई जिले के सहायक उधान निरीक्षक हरिओम वर्मा ने बताया की यहां के किसानों को शाकभाजी स्किम के तहत हरी सब्जियों की खेती करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता रहता है इस स्किम में सरकार किसनों को 50 % सहायता दे रही है 

PIC
पहले आओ पहले पाओ के तहत रजिस्टर किसानों की तरफ से अनुदान दिया जाता है हरदोई अनुभवी किसान अमन ने बताया की वह पहले कपड़े की दुकान पर काम करता था जहां सेठ समय पर पैसा नहीं देता था उन्होंने इस समय करेले को बरसात से पहले ही ऊगा दिया था जिसे बांस के डंडे की सहायता से जाल बनाकर खेती कर रहे थे इन दिनों उनके खेतों में हर तीसरे दिन करेले तुड़ाई हो रही है किसान ने बताया की लगभग 10 टन करेला निकलने की उम्मीद है 
इस समय करेले का बाजार भाव करीब 40 से 60 रूपये प्रति किलो चल रहा है जो की काफी अच्छा संकेत है उनकी करेले की खेती देखकर आसपास के किसान भी करेले की खेती करने का मन बना रहे है कुछ ने तो तैयारी शुतु कर दी है किसान ने बताया की उधान विभाग के द्वारा जागरूक होने के बाद में उन्होंने करेले की खेती करना शुतु की थी हरदोई के जिला उधान अधिकारी सुरेश कुमार ने बताया की हरदोई में बड़ी संख्या में करेले का उत्पादन किसानों के द्वारा किया जा रहा है किसानों ने अब पारंपरिक खेती से हटकर आधुनिक विधियों का सहारा लेना शुरू कर दिया है 

PIC
इस समय कुछ लोग तो ऐसे उधान विभाग में आ रहे है जो रोजगार छोड़कर खेती की तरफ रुख कर रहे है यह एक अच्छा संकेत है जिले में सब्जी उत्पादन बढ़ा है सरकार की तरफ से दी जा रही सब्जियों पर सब्सिडी कहीं ना कहीं किसानों के लिए फायदे का सौदा साबित हो रहा है इसका फायदा किसान बढ़ चढ़ कर उठा रहे है यहां पैदा होने वाली फसल हरदोई के आसपास के जिलों के अलावा कई प्रदेशों में की जा रही है