ब्लू ऑयस्टर मशरूम की खेती से होगी बंपर कमाई जानिए पूरी डिटेल्स

 
pic

सरकार की तरफ से किसानों की आय बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे है इसके लिए सरकार की तरफ से कई तरह की लाभकारी स्कीमें किसानों के लिए चलाई जा रही है अब किसानों का ध्यान भी अपनी आय बढ़ाने के लिए पारंपरिक फसलों के स्थान पर अधिक कमाई देने वाली फसलों की तरफ बढ़ता जा रहा है मशरूम की खेती से किसान अच्छी कमाई कर रहे है इसके लिए सरकार की तरफ से सब्सिडी का लाभ किसानों की तरफ से दिया जा रहा है 

pic
मशरूम की किस्म ब्लू ऑयस्टर की देश के साथ विदेश के मार्केट में भी काफी मांग है इसे देखते हुए किसान इसकी खेती करके अच्छी कमाई कर सकते है यह बहुत जल्द तैयार होने वाली फसल के साथ अच्छी कमाई देने वाली फसल है 
ब्लू ऑयस्टर मशरूम सीप की आकृति की तरह नजर आता है इसमें कई तरह के औषधीय गुण पाए जाते है इसका सेवन हाई ब्लड प्रेशर डायबिटीज कोलेस्ट्रॉल जैसी बिमारियों में लाभकारी माना जाता है ब्लू ऑयस्टर मशरूम में प्रोटीन कर्बोहाइड्रेड वसा फाइबर की अच्छी मात्रा होती है टेस्ट के मामले में भी यह अन्य मशरूम से अलग होता है 
मशरूम की खेती अधिकांश पहाड़ी इलाकों में की जाती है लेकिन इसके फायदों के देखते हुए इसकी खेती सभी इलाकों में की जाती है 
ब्लू ऑयस्टर की खेती के लिए सबसे पहले पुआल तैयार किया जाता है इसकी खेती सोयाबीन की खोई गेंहू के भूसे धन के पुआल मक्का के डंठल तिल अरहर गन्ने की खोई लकड़ी की बुरादे जैसे कृषि अवशिष्टों पर की जाती है इसके बाद पुआल को पॉलीथिन बैग में सही से भरकर बिजाई के लिए अच्छे से तैयार कर लें और फिर सभी बैग के मुहं बांध दें इसके बाद इन सभी बेगों में 10 से 15 छेड़ कर दें इनको किसी अँधेरे कमरे में रख दें 

pic
बिहार सरकार की तरफ से किसानों को मशरूम की खेती के लिए 50 % तक अनुदान दिया जाता है इस स्किम के तहत मशरूम उत्पादन इकाई की कुल लागत 20 लाख रूपये निर्धारित की गई है इस स्किम में राज्य किसानों को 10 लाख रूपये तक सब्सिडी दी जाती है मशरूम बाजार में 150 -200 रूपये किलो तक बिकते है ऐसे में इसकी खेती से अच्छी कमाई कर सकते है