बिजनेस आइडिया : ये टॉप व्यवसाय देंगे शानदार कमाई

खेती के साथ किसान भाई खेती से जुड़े कुछ अन्य व्यवसाय करके अच्छा -खासा लाभ कमा कर अपनी आय में बढ़ोतरी कर सकते हे कई व्यवसाय तो ऐसे हे जिनमे लागत भी कम आती है और अच्छी आय मिलती है आज हम आपको ऐसे व्यवसाय के बारे में बातएंगे जो आपके लिए लाभकारी साबित हो सकते है
गाय -भैंस पालन व्यवसाय
किसान भाई पशुपालन करके अच्छी कमाई कर सकते है किसान गाय भैंस पालन कर डेयरी व्यवसाय शुरू कर सकते है यह व्यवसाय 2 गाय और 2 भैंस से शुरू किया जा सकता है अगर बड़े स्तर पर यह व्यवसाय करना चाहते है तो इसके लिए कई सरकारी और गैर सरकारी संस्थाएं डेयरी उद्योग के लिए 10 लाख रूपये तक लोन की सुविधा उपलब्ध करवाती है
बकरी पालन व्यवसाय
बकरी पालन से भी अच्छी खासी कमाई होती है यह बहुत कम पैसों में शुरू किया जा सकता है बकरी के लिए आहार की भी अतिरिक्त व्यवस्था नहीं करनी पड़ती है बकरी जंगल में पेड़ों की पत्तियां झाड़ी खाकर अपना भोजन कर लेती है बकरी पालन दो उद्देश्यों के लिए किया जाता है एक तो मांस के लिए दूसरा दूध के लिए पहले आपको इसके उद्देश्य का चुनाव करना होगा बकरी पालन के लिए सरकार सहायता भी देती है
मुर्गी पालन व्यवसाय
आज के समय में अंडे और चिकन की मांग मार्केट में बढ़ती जा रही है इसे देखते हुए मुर्गीपालन व्यवसाय फायदे का सौदा साबित हो रहा है बैंक भी इस व्यवसाय के लिए लोन देने के लिए आगे है इस व्यवसाय के लिए जगह की खास जरूरत होती है माना जाता है की एक मुर्गी को कम से कम 1 वर्ग फुट की जरूरत होती है अगर यह जगह 1 .5 वर्ग फुट हो तो अण्डों या चूजों के नुकसान की आशंका काफी कम हो जाती है इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए सरकार भी सहायता करती है
मछली पालन व्यवसाय
मछली पालन व्यवसाय से अच्छा लाभ प्राप्त किया जा सकता है मार्केट में मच्छली के मांस तेल की बहुत मांग रहती है मछली पालन व्यवसाय में कम खर्च पर अधिक लाभ कमाया जा सकता है अगर आपके खेत में तालाब है तो इसे आप वहां से भी शुरू कर सकते है सरकार भी मच्छली पालन व्यवसाय के लिए प्रोत्साहित करती है
मधुमक्खी पालन व्यवसाय
मधुमक्खी पालन से भी किसान भाई अच्छी कमाई कर सकते है यह काम खेती के साथ ही किया जा सकता है इसके लिए राज्य सरकारें अपने स्तर पर योजना के तहत इसे प्रोत्साहित करती है मीठी क्रांति स्किम के तहत कृषि विभाग या उधान विभाग की तरफ से इसके लिए सहायता दी जाती है कई संस्थानों द्वारा मधुमक्खी पालन की ट्रेनिंग दी जाती है NBB ने नाबार्ड के साथ मिलकर भारत में मधुमक्खी पालन के लिए फाइनेंसिंग स्किम शुरू की है