शिमला मिर्च की खेती से बदल गई किस्मत ,जानिए इसकी खेती के बारे में

 
PIC

UP के रहने वाले आलोक नाम के एक दिव्यांग इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए है आलोक पेशे से किसान है वह शिमला मिर्च की खेती करते है इसी शिमला मिर्च की खेती से वह सालाना 1 करोड़ रूपये की आय कमाते है इसमें से 85 लाख रूपये वह शुद्ध रूप से मुनाफा कमा रहे है 

PIC
इटावा के थाना बसरेहर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम चकवा बुजुर्ग के रहने वाले 30 वर्षीय आलोक का परिवार एक समय गरीबी से परेशान था परिवार में 3 भाई बहन का भरण पोषण का संकट था 5 बीघा जमीन से परिवार अपना किसी तरह से जीवनयापन कर रहा था इसके बाद शिमला मिर्च की खेती से उनकी किस्मत ही बदल गई 
पोलिया होने की वजह से आलोक बचपन से ही दिव्यांग हो गए थे उनकी मां और बहन भी दिव्यांग है पिता खेती में मेहनत कर रहे थे गरीबी का दौर चल रहा था उसी समय आलोक ने एक पत्रिका में शिमला मिर्च उगाने के तरिके की पढ़ा फिर आलोक ने अपने यहां भी शिमला मिर्च की खेती करने की ठानी 
आलोक ने सबसे पहले एक बीघा में शिमला मिर्च की खेती की अनुभव नहीं होने की वजह से नुकसान हुआ पहली बार की फसल आधी से ज्यादा खराब हो गई थी हालांकि इस कोशिश से आलोक को पता चल गया की वह खेती में शानदार कमाई कर सकते है 
आलोक ने दोबारा फिर शिमला मिर्च की फसल लगाई धीरे -धीरे शिमला मिर्च की खेती में फायदा होना शुरू हो गया इसके बाद उन्होंने सोशल मिडिया की सहायता से शिमला मिर्च की अत्याधुनिक टेक्नीक को अपनाकर ऑर्गेनिक पद्धति के आधार पर पिछले वर्ष दूसरों की किराए पर जमीन लेकर 40 बीघा में शिमला मिर्च की खेती की पुरे 40 बीघा में 1 करोड़ की आय हासिल हुई इसमें उन्हें 15 लाख रूपये की लागत आई 85 लाख रूपये का शुद्ध लाभ हुआ 

PIC
दिव्यांग आलोक ने बताया की क्षेत्र में 500 से अधिक किसान अब उनसे आधुनिक खेती का प्रक्षिशण ले रहे है वह भी अपने यहां शिमला मिर्च का उत्पादन कर रहे है उन्होंने कुल मिलाकर इस समय शिमला मिर्च की 17 एकड़ की पौध नर्सरीबनाई है इसमें से पौधे प्रशिक्षण लेने वाले किसानों को भी दी जाएगी कई अन्य किसान भी शिमला मिर्च की खेती करके अच्छी पैदावार अच्छी कमाई और अच्छा मुनाफा कमाने लगे है