इस पौधे की खेती से कुछ ही समय में बन जाएंगे करोड़पति ,जानिए क्या है खेती करने का तरीका और क्या है इसकी खासियत

खेती के साथ साथ किसान बागवानी के द्वारा अपनी आय को दुगुना कर सकते है बागवानी में किसान फल या इमरती लकड़ी लगा सकते है इसके साथ ही किसान बीच में खेती भी कर सकते है महोगनी एक ऐसा पेड़ है जिसे लगाकर किसान कम समय में करोड़पति बन सकते है अगर एक एकड़ जमीन में महोगनी के पेड़ लगाएं जाए तो सिर्फ 12 साल में ही करोड़पति बन सकते है यह पेड़ 200 फ़ीट की ऊंचाई तक बढ़ सकते है इसकी लकड़ी लाल और भूरे रंग की होती है यह पानी से खराब भी नहीं होती है
इस पेड़ की लकड़ी को लंबे समय तक काम में लिया जा सकता है यह पेड़ 50 डिग्री सेल्सियस तक ही टेम्प्रेचर को सहन करने की क्षमता को सहन कर सकता है अगर पानी नहीं हो तो भी यह पेड़ लगातार बढ़ता ही जाता है
मोहगनी का लकड़ी बहुत ही मूलयवान मानी जाती है इस पर पानी का भी कोई असर नहीं होता है इसकी लकड़ी का इस्तेमाल जहाज गहने फर्नीचर सजावट मूर्तियां बनाने में किया जाता है इसके साथ ही इस पेड़ की पत्तियों से ब्लड प्रेशर अस्थमा सर्दी और डायबिटीज जैसी कई बीमारियां ठीक होती है
इस पेड़ का पौधा 5 वर्षों में एक बार बीज देता है इसके एक पौधे से 5 किलों तक बीज प्राप्त किए जा सकते है इसके बीज काफी महंगे होते है यह बीज हजार रूपये प्रति किलों में बिकते है लकड़ी थोक में दो से 2200 रूपये प्रति गहन फीट में आसानी से मिल जाती है यह एक औषधीय पौधा भी है इसलिए इसके बीजो और फूलों काउपयोग शक्तिवर्धक दवाइयों को बनाने में होता है
महोगनी के पेड़ों को उस जगह पर उगाया जाता है झा तेज हवाएं कम चलती है क्योकि इसके पेड़ 40 से 200 फ़ीट की लंबाई तक लंबे होते है लेकिन इंडिया में यह पेड़ केवल 60 फ़ीट की लंबाई तक ही होते है इन पेड़ों की जड़े कम गहरी होती है और इंडिया में इन्हे पहाड़ी क्षेत्रों को छोड़कर किसी भी जगह उगाया जा सकता है महोगनी के पेड़ो की खेती कर अच्छी कमाई की जा सकती है इसके पेड़ों को किसी भी उपजाऊ मिटटी में उगाया जा सकता है इन पेड़ों के लिए मिटटी का ph मान सामान्य होना चाहिए
महोगनी की खेती के लिए उष्णकटिबंधीय जलवायु को उपयुक्त माना जाता है पेड़ो का अच्छे से विकास होता है जब इसके पौधों को लगाया जाता है तब इनको तेज गर्मी और सर्दी से बचाना चाहिए महोगनी के पौधो को अंकुरित और विकसित होने के लिए सामान्य तापमान की जरूरत होती है सर्दियों के मौसम में 15 और गर्मियों के मौसम में 35 डिग्री के तापमान में अच्छे से विकास करते है
महोगनी के पौधे 6 वर्ष में पूर्ण रूप से विकसित होकर पेड़ बन जाते है इस बीच अगर किसान चाहे तो वृक्षों के बीच में खाली पड़ी जमीन में दलहन की फसल को लगा कर अच्छी कमाई कर सकते है