कसावा और शकरकंद में अंतर करना मुश्किल ,बंपर कमाई करने के लिए करें इसकी खेती

 
pic

नए जमाने की खेती किसानों के लिए पहले के मुकाबले ज्यादा लाभकारी साबित हो रही है किसान अब नई -नई फसलों की वैज्ञानिक तरिके से खेती करने की तरफ अपना रुख कर रहे है कसावा की खेती भी किसानों के बीच काफी फेमस हो रही है 

pic
कसावा को बागवानी की फसलों की श्रेणी में गिना जाता है बहुत कम लोगों को पता होगा की कसावा का इस्तेमाल साबूदाना बनाने में किया जाता है इस फल में स्टार्च पर्याप्त मात्रा में पाया जाता है साउथ इंडिया में इस फल की खेती बड़े पैमाने पर की जाती है 
कसावा देखने में बिलकुल शकरकंद की तरह होता है लेकिन इसकी लंबाई उससे ज्यादा होती है अचानक देखने पर इन दोनों में अंतर करना मुश्किल होता है इस फल में स्टार्च पर्याप्त मात्रा में पाया जाता है 
साबूदाना बनाने के अलावा कसावा का उपयोग पशुओं के चारे के रूप में किया जाता है पशुओं को इसे खिलाने से उनके दूध देने की क्षमता बढ़ती है कंद वाली फसलन की तरफ कसावा की खेती जड़ों की रोपाई करके की जाती है 

ksava
कसावा की खेती किसान हर तरह की जलवायु और मिटटी में की जा सकती है इसकी खेती करते समय यह ध्यान रखना होगा की जिस भी खेत में इसकी रोपाई की जा रही है वहां जल निकली की व्यवस्था ठीक -ठाक हो 
किसानों को कसावा की खेती कभू नुकसान नहीं देंगी देश में साबूदाना का सेवन बड़े स्तर पर किया जाता है यही कारण है की कसावा की कहे बड़े स्तर पर फल फूल रही है इसका निर्यात दूसरे देशों में भी किया जाता है जिससे किसानों का मुनाफा और बढ़ने की संभावना बनी रहती है