शुद्ध शहद से कमाएं लाखों रूपये सरकार दे रही हे 25 % सब्सिडी जानिए इसके बारे में

 
pic

 इंडिया में किसानों की आर्थिक दशा और दिशा सुधारने में मधुमक्खियों ने अहम रोल निभाया है चाहे वो पोलीनेशन के जरिए फसलों की उत्पादकता बढ़ाना हो या फिर शहद उत्पादन के जरिए किसानों की आमदनी को बढ़ाना हो बहुत कम समय में इन  मधुमक्खियों ने किसानों की सफलता की राह में  अग्रसर किया है देश के ज्यादातर किसान आज मधुक्रांति पोर्टल से जुड़कर शहद का व्यवसाय भी कर रहे है 

pic
समृद्ध किसानों के लिए शहद की खेती के साथ -साथ उसकी प्रोसेसिंग करना आसान होता है लेकिन धन की कमी के कारण छोटे और सीमान्त किसान इस सफलता से थोड़ा पीछे रह जाते है बिहार सरकार अब अपने राज्य किसानों को अब कचरा शहद से साफ़ शुद्ध उत्पादन प्राप्त करने के लिए 25 % तक सब्सिडी दे रही है यह सब्सिडी शहद प्रसंस्करण उद्योग शुरू करने के लिए दी जा रहा है 
बिहार कृषि विभाग बागवानी निदेशालय की तरफ से शहद प्रसंस्करण उद्योग लगाने के लिए किसानों से लेकर व्यक्तिगत निवेशकों और किसान संघटनों के लिए 25 % तक अनुदान का प्रावधान  किया है 
बिहार कृषि निवेश प्रोत्साहन निति के तहत शहद प्रसंस्करण उद्योग लगाने के लिए किसान और व्यक्तिगत निवेशकों को 15 % पूंजीगत अनुदान दिया जायेगा 

pic
इस स्किम के जरिए किसान उत्पादक संगठनों को भी 25 % तक पूंजीगत अनुदान के जरिए शहद प्रसंस्करण व्यवसाय लगाने में सहायता दी जाएगी 
इंडिया में शहद उत्पादन के जरिए पिली क्रांति लेन के लिए मधु क्रांति पोर्टल लॉन्च किया गया है जिसके जरिए राष्ट्रिय मधुमक्खी बोर्ड कृषि मंत्रालय और राष्ट्रिय शहद मिशन के तहत मधु किसानों को शहद का ऑनलाइन व्यवसाय करने की सुविधा दी जाती है इस पोर्टल पर शहद के किसान मधुमक्खी पालक किसान उत्पादक संघठन व्यक्तिगत निवेशकों ,शहद कंपनियों को जोड़ा गया है मधु क्रांति पोर्टल से जुड़कर ये सभी हितधारक ऑनलाइन ही शहद और उसे बने उत्पादों की खरीद बिक्री करते है