सरकार की इस स्कीम के जरिए किसानों को मिल रही 50 % तक की सब्सिडी, आप इस तरह से उठा सकते है लाभ

कृषि के बाद में किसानो को आमदनी को बढ़ाने के लिए पशुपालन ने अहम भूमिका निभाई हैं। डेयरी सेक्टर में लगातार हजारों युवाओं को रोजगार मिल रहा हैं। इस बिजनेस के जरिए कई लोगों को रोजगार मिला हैं। अब इसके लिए सरकारें भी काफ़ी ज्यादा प्रयास कर रही हैं.। सरकार किसानों को ओस बिजनेस के लिए 50% कि सब्सिडी उपलब्ध करवा रही हैं। देश के किसान और युवा सरकारी से सब्सिडी लकेर खुद का बिजनेस चालू कर सकते हैं।
कैसे करे बिजनेस
इन दिनों बढ़ रही महामारियों के चलते किसानों और निम्न वर्ग के युवाओं को काफ़ी ज्यादा नुकसान पहुंचा हैं।ऐसे में कृषि और डेयरी सेक्टर में नए बिजनेस और स्टार्ट अप देखे गए हैं। इन्ही को देखते हुए सरकार ने दूध, डेयरी को बढ़ावा देने वाली राष्ट्रीय गोकुल मिशन स्कीम के तहत गाय, भैंस, सूअर, मुर्गी और बकरी का ब्रिडिंग फार्म खोलने के लिए साइलेज यूनिट्स बनाने के लिए सरकार 50% की सब्सिडी दे रही है।
यदि आप की डेयरी पशुपालन से जुड़े व्यवसाय में 50 हजार से लेकर 60 हजार एक लाख दो चार करोड रुपए खर्च हुए हैं तो आपको आधा पैसा सरकार उपलब्ध कराएगी। इससे जुड़े बिजनेस के लिए आप लोग भी ले सकते हैं। इसके साथ ही AHIDF Scheme से प्रीमियम पर 3% की छुट्ट भी दे सकते हैं।
गोकुल मिशन का फायदा
नेशनल गोकुल मिशन स्कीम के तहत ऐसी नस्ल की गाय के पालन पोषण को बढ़ावा दिया जा रहा है। इस स्कीम के तहत पशुओं के लिए सरकार ने अब 4332 से अधिक पशु मेडिकल यूनिट खोलने के लिए 23 तारीख करती है। युवा या किसान कोई भी मंत्रालय की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इस बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। also read :Food Grains Export : इन अनाजों का विदेशों में बढ़ रहा है आयत-निर्यात, किसानों के चेहरे ख़ुशी से खिले