किसान केचुओं की मदद से कर सकते है ये व्यवसाय, हर महीने होगी 5 लाख रूपये तक कमाई

 
fgfg

अगर आप किसान वर्ग से संबंध रखते है और आपको खेती में अच्छी आमदनी नहीं मिल रही है तो आज हम आपको एक ऐसा व्यवसाय बताने जा रहे है जिसमे में आप अच्छी आमदनी प्राप्त कर सकते है इससे आपको प्रतिमाह लाखों रूपये तक की कमाई होगी आजकल जैविक कहती पर ज्यादा ज़ोर दिया जा रहा है और फसलों में ज्यादातर जैविक और प्राकर्तिक खाद का उपयोग किया जाता है इस खाद को आप अपने खेती में काम में लेने के साथ ही ढेरो लाभ प्राप्त कर सकते है आपको बता दे ग्रामीण परिवेश में केंचुआ व्यवसाय आप कुछ ही दिनों में लाखों रूपये तक कमा सकते है आइए जानते आप केंचुआ पालन कैसे कर सकते है और किस तरह से इससे लाभ प्राप्त कर सकते है 

cvcv

इस तरह से करे केंचुआ पालन 
केंचुआ पालन के लिए आपको सही स्थान चुनने की आवश्यकता है और यह तापमान की दृष्टि से थोड़ा गर्म होना चाहिए 
केंचुआ पालन के समय आपको यह ध्यान रखने की जरुरत है कि इसके कीड़े कठोर होते है जो 40 से 80 डिग्री सेल्सियस तक के तापमान में रहते है 
केंचुओ को गीली और और गर्म स्थान पर रखना चाहिए जहां भी केंचुए का उत्पादन होता है वहाँ सूर्य की किरणे तिरछी नहीं पड़नी चाहिए 
और इसके कंटेनर को अच्छी तरह से ठंडे तापमान में रखना चाहिए 

fgfg

केचुओं के आरामगाह किस तरह से बनाएं
जब भी केंचुए तैयार हो जाए तो इनके लिए एक बैडनुमा स्थान बना ले इसके लिए आपको कटे-फ़टे समाचार पत्र, कार्डबोड, पत्ते और अन्य कचरे वाला सामान रखना भी जरुरी होता है इसके आपको भोजन और कुछ गदंगी जैसे अपशिष्ट पर्दाथो की आवश्यकता होती है इन सभी कचरे को मिट्टी के साथ में मिला देवे और ध्यान दे की कचरे का उपयोग जैविक होना चाहिए 

इस तरह से तैयार करे खाद 
केचुओं से जैविक खाद तैयार की जाती है इसके लिए आपको केचुओं को भोजन में जैसे कीड़े, डेयरी ला अपशिष्ट, तैलीय खाद्य पदार्थ, अंडे के छिलके, फल और सब्जियाँ जैसे भोजन देने के जरुरत है