किसान कम निवेश में अच्छा मुनाफा कमाने के लिए खेत में लगा सकते है ये पेड़, होगी लाखों रूपये की कमाई

 
xxc

भारत में किसानों की आय को बढ़ाने के लिए भारत सरकार कई तरह की योजनाएं और घोषणाएं लागू कर रही है। इन योजनाओं के माध्यम से किसानों को लाभ हो रहा है। सरकारी प्रयास के साथ ही किसानों को खुद भी अपनी आय बढ़ाने की ओर ध्यान जा रहा है। इसके लिए जरूरी है कि किसान उन फसलों की खेती करें जिसकी बाजार में मांग काफी ज्यादा बढ़ रही है। वहीं इनसे अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है। आज हम आपको उन पांच पेड़ों के बारे में बता रहे हैं जिन्हें लगाने से आपको लाखों रुपए का मुनाफा होगा और आप बहुत कम समय में धनवान हो जाएंगे। 

 चंदन के पेड़
यदि आप अपने खेत में चंदन के पेड़ लगाते हैं तो आप काफी फायदा होने वाला है। चंदन की लकड़ी की मांग बाजार में हर समय बनी रहती है इससे इत्र बनाया जाता है इसके अलावा इसका इस्तेमाल कई उत्पाद बनाने में भी किया जाता है। इसके बाजार में मांग को देखते हुए इसे उगाना किसानों के लिए लाभ का सौदा साबित हो सकता है। इस पेड़ की लकड़ियां काफी ज्यादा महंगी होती है। आपको बता दें कि एक किलो लकड़ी की कीमत 27000 रूपये तक होती है इस हिसाब से देखा जाए तो किसान इससे काफी अच्छा मुनाफा कमा सकता है। 

सागवान के पेड़
इन दिनों सागवान की लकड़ी की डिमांड भी मार्केट में काफी ज्यादा बढ़ गई है। सागवान की लकड़ी काफी महंगी बिकती है। किसान इस मानसून सीजन में सागवान के पेड़ लगाकर उससे अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। सागवान की 1 एकड़ भूमि में खेती करने से काफी अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है।  इससे फर्नीचर और अप्लाइड इन तैयार किया जाता है यह लंबे समय तक टिका होने के कारण इसकी बाजार में काफी मांग बढ़ी है। इससे बड़ी खास बात यह है कि इसकी खेती में जोखिम बहुत कम होता है और इससे अच्छा मुनाफा मिलता है। (also read : यहाँ जानिए गाय की टॉप नस्लों के बारे में जो आपको कुछ ही समय में देगी अधिक मुनाफा https://newsremind.com/safal-kisaan/Know-here-about-the-top-breeds-of-cow-which-will-give-you/cid9448233.htm )

सफेदे के पेड़
सफेदे की बाजार में भारी मांग है इसकी कीमत भी बाजार में अच्छी मिल जाती है। इस पेड़ को लिप्टस के नाम से भी कहा जाता है। इसकी खेती की खास बात यह है कि इन सबसे कम पानी की आवश्यकता होती है और विपरीत मौसम में भी इस पेड़ पर कोई असर नहीं पड़ता इसकी खेती हर प्रकार की जलवायु में की जा सकती है। यह तेजी से बढ़ने वाला पेड़ है इसकी खेती से किसान काफी अच्छा मुनाफा कमा सकते है। इसकी लकड़ी से फर्नीचर इन द था कागज की लुगदी तैयार की जाती है। यह पौधा करीब 8 से 10 साल में एक पेड़ के तौर पर विकसित होता है। 


 महोगनी का पेड़
 इस पेड़ की लकड़ी की डिमांड बाजार में काफी ज्यादा है इसकी लकड़ी का उपयोग फर्नीचर बनाने में किया जाता है इसकी लकड़ी लाल में भूरे रंग की होती है इसमें पानी का असर नहीं होता इस तरह से यह काफी टिकाऊ होती है लकड़ी के साथ ही इसके बीजों को भेजकर भी आप अच्छी कमाई कर सकते हैं इसके बीजों का उपयोग औषधीय चीजें बनाने में किया जाता है वहीं इसकी पत्तियों से खाद तैयार की जाती है इस तरह से देखा जाए तो इस पेड़ की पत्ती से लेकर सब कुछ महत्व है इसके फल व पत्तों से कैंसिल ब्लड प्रेशर अस्तमा सिद्धि मधुमेह सहित अन्य रोगों की दवा या बनाई जाती है अब बात करें तो इस फोटो की कमाई की तो इस पौधे से 12 साल में लकड़ी की फसल के लिए तैयार हो जाते हैं और 5 साल में एक बार भेज देते हैं एक पौधे से 5 किलो भेज मिलते हैं इसके बीजों की कीमत बहुत अधिक होती है.