किसान करें मोती की खेती ,कम लागत में होगी बंपर कमाई जानिए आप भी

 
pic

खेती -किसानी के क्षेत्र में हाल के कुछ वर्षों में बदलाव देखने को मिले है किसान नई -नई नकदी फसलों की खेती की तरफ रुख कर रहे है इससे उन्हें भरपूर फायदा भी मिल रहा है और उनकी आमदनी भी बढ़ रही है इस दौरान मोती की खेती  भी किसानों के बीच तेजी से फेमस हुई है जिससे कम लागत में बढ़िया मुनाफा कमाया जा सकता है 

pic
मोती की खेती के लिए बहुत ज्यादा धन की जरूरत नहीं है विशेषज्ञों के अनुसार सिर्फ 25000 के निवेश से किसान 3 लाख तक की बंपर कमाई कर सकते है मोती से कई तरह के महंगे आभूषण बनाए जाते है अंतराष्ट्रीय मार्केट में यह करोड़ों में बिकते है 
किसान सीप के सहारे मोती उत्पादन कर सकते है इसके लिए वे 500 वर्गाकार फीट का तालाब या टैंक का चुनाव करें सबसे पहले सीपों को घर पर ही बनाए गए छोटे तालाब में वातावरण के अनुकूल ढालनेके लिए 10  दिन छोड़ देते है फिर सर्जरी करके उनमें न्यूक्लीयस डालकर 3 दिन एंटीबॉडी में रखा जाता है जिसके बाद सभी सीपों को 12 -13 माह तक तालाब में छोड़ दिया जाता है सीप से मोती निकलने के काम में 3 गुना तक कमाई हो सकती है 
तालाब में करीब 100 सीपियों को पालकर भी बढ़िया उत्पादन कर सकते है इसके लिए सही ट्रेनिंग होना भी जरुरी है इसकी खेती के लिए कई सरकारी और प्राइवेट कंपनियों द्वारा संस्थानों द्वारा ट्रेनिंग चलाए जाते है इन ट्रेनिंग का फायदा उठाकर किसान अपनी आय को बढ़ा सकते है 

pic
लगभग 500 सीपों की खेती में 25000 तक का खर्च आ जाता है इन मोतियों का मार्केट प्राइज 250 से 400 रूपये प्रति मोती होता है इससे किसान 500 सीप से करीबन सवा लाख से 3 लाख तक की कमाई कर अच्छा मुनाफा कमा सकते है