किसान इन पेड़ों की खेती कर करें बंपर कमाई जानिए इनके बारे में

किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार कई तरह की योजनाएं ला रही है इन स्कीमों के द्वारा किसानों को लाभ हो रहा है फसलों से अच्छी कमाई के साथ ही कुछ पेड़ ऐसे है जो बंपर कमाई देते है इन पेड़ों को लगाने के बाद आपको लाखों रूपये की कमाई दे सकते है
चंदन की खेती
अगर आप अपने खेत में चंदन के पेड़ लगाना चाहते है तो आपको काफी अच्छी कमाई हो सकती है चंदन की लकड़ी की मार्केट में मांग हर समय बनी रहती है इससे इत्र बनाया जाता है इस पेड़ की लकड़ियां काफी महंगी होती है इस पेड़ की लकड़ी की कीमत 27 हजार रूपये के आसपास है चंदन के एक पेड़ से लगभग 15 से 20 किलो लकड़ी प्राप्त की जा सकती है इसे बेचकर आप लाखों की कमाई कर सकते है
सागवान के पेड़
सागवान की लकड़ी काफी महंगी बिकती है किसान मानसून के सीजन में सागवान का पेड़ लगाकर अच्छी खासी कमाई कर सकते है सागवान के एक एकड़ खेत में एक करोड़ रूपये की कमाई कर सकते है सागवान की लकड़ी महंगी लकड़ियों में से एक है इसकी खेती की खास बात यह है की इसकी खेती में लाभ अधिक और जोखिम कम होती है 12 सागवान के पेड़ की कीमत 25 से 30 हजर रूपये तक है
सफेदे के पेड़ की खेती
सफेदे की मार्केट में भारी मांग है इसकी मार्केट में अच्छी कीमत मिलती है इसकी खेती में कम पानी की जरूरत होती है इसकी खेती किसी भी प्रकार की जलवायु में की जा सकती है यह तेजी से बढ़ने वाला पेड़ है यह पेड़ 10 से 12 साल में विकसित होते है यह किसानों को 10 से 12 लाख रूपये की कमाई देता है इसकी लकड़ी 6 रूपये प्रति किलो के भाव से बिकती है
महोगनी का पेड़
महोगनी के पेड़ की लकड़ी की भी मार्केट में बहुत अधिक मांग है इसकी लकड़ी का फर्नीचर बनाने में इस्तेमाल किया जाता है इसकी लकड़ी लाल और भूरे रंग की होती है इसके बीजों का इस्तेमाल औषधीय रूप में किया जाता है इसकी पत्तियों से खाद तैयार किया जाता है महोगनी 5 साल में एक बार बीज देते हे इसके बीजों की कीमत बहुत अधिक होती हे इसके बीज 1 हजार किलो तक के भाव में बेचे जाते है जनकी इसकी लकड़ी 2000 से 2200 रुपए प्रति क्यूबिक फीट है