इस पेड़ की खेत में लगाकर किसान होंगे मालामाल, जानिए इसकी कीमत और समय

 
xc

भारत में किसानो की हालत ठीक नहीं है ज्यादातर किसान लगातर कहती में ही रहे नुकसान के कारण कर्ज की समस्या से बुरी तरह से प्रभावित है और इन किसानो को अपने जीवनयापन करने में परेशानी हो रही है हालाँकि केंद्र और राज्य सरकारें समय- समय किसानो के लिए तरह तरह की योजनाएं चलती है ताकि उनकी आय को बढ़ाया जा सके . 

बता दे, कुछ फसलें और पौधे ऐसे है जिनसे किसान आर्थिक रूप से मजबूत हो सकते है इन्ही में से एक पेड़ सागवान का भी है, मार्केट में सागवन की लकड़ी की कीमत की मांग काफी ज्यादा बढ़ रही है इस पर किसान अच्छा खासा- मुनाफा कमा सकते है अगर किसान इस पेड़ को अपने केहतो में लगाते है साल में करोड़ो का मुनाफा कमा सकते है 

xzx

सागवान की खेती के लिए उपयुक्त मिट्टी 
आप सागवान की कहती पुरे भारत में कहि पर भी कर सकते है इसको लगने के लिए सबसे अच्छा महीना सितम्बर और अक्टुम्बर का होता है हालाँकि इसे कभी भी उगाया जा सकता है इसके अल्वा सागवान के पौधे को बौने के लिए मिट्टी की PH वेल्यू 6.50 से लेकर 7.50 के बीच में होनी चाहिए अगर आप इस मिट्टी में सागवान के पौधे को उगाएंगे तो आपके पौधे जल्द ही बड़े हो जाएंगे 

कितना समय लगता है 
सागवान के पेड़ को एक बार लगने के बाद में लगभग 10 से 12 साल तक का इंतजार करना पड़ता है ऐसे में इन पेड़ो के आस-पास आप कम समय में अधिक मुनाफा देने वाली फसलों को भी बो सकते है इससे सागवान की खेती में होने वाली लगत तो आपको मिल ही जाएगी साथ ही मुनाफा भी बढ़ जाएगा 

xc

कर सकते है करोड़ो की कमाई 
एक एकड़ जमीन में में कोई भी किसान 500 पेड़ आसानी से लगा सकता है और 10 से 12  साल के बाद में इन्हे करोड़ो रूपये में बेच सकता है बाजार में पेड़ की कीमत 30 से 40 हजार रूपये तक आसानी से मिल जाती है जैसे- जैसे समय बढ़ता है कीमत बढ़ती जाती है और आप इससे करोड़ो रूपये तक का मुनाफा कम सकते है