किसानों को होगी बंपर कमाई ,1 लाख रूपये से कम में शुरू करें भेड़ पालन व्यवसाय

पशुपालन के अन्य व्यवसायों के मुकाबले भेड़ पालन ज्यादा फायदे वाला व्यवसाय साबित हो रहा है इस व्यवसाय का इस्तेमाल मांस के व्यापर के अलावा ऊन खाद दूध चमड़ा जैसे कई उत्पादों के लिए होता है ग्रामीण क्षेत्रों में इससे जुड़कर किसान बंपर कमाई कर रहे है
इंडिया में मालपुरा जैसलमेरी मंडिया मारवाड़ी बीकानेरी मैरिनो कोरिडेल रामबुत छोटा नागपुरी शहबाबाद प्रजाति की भेड़ों के पालन का चलन है नॉर्मल रूप से एक भेड़ की कीमत 3000 रूपये से लेकर 8000 रूपये तक हो सकती है आप लगभग 1 लाख रूपये में आप भेड़ पालन का व्यवसाय स्टार्ट कर सकते है
भेड़ एक शाकाहारी जानवर है यह घास और पेड़ पौधों की हरी पत्तियां खाती है ऐसे में इनके लिए भोजन की व्यवस्था करने में खास मेहनत नहीं करनी पड़ती है यह करीबन 7 से 8 साल तक जीवित रहती है इतने कम जीवन में भी भेड़ किसानों को लाखों का मुनाफा दे जाती है इंडिया पूरी दुनिया में भेड़ पालन के मामले में तीसरे स्थान पर है
भेड़ पालन के लिए सरकार की तरफ से नेशनल लाइवस्टॉक मिशन के तहत वित्तीय सहायता 1 लाख रूपये प्रदान की जाती है जिसमें से 90 % राशि किसान को ऋण के रूप में दी जाती है और 10 % भेड़ पालक को खुद वहन करनी पड़ती है सरकार द्वारा लोन के रूप में दी जाने वाली 90 % राशि के 50 % राशि पर पशुपालक को ब्याज नहीं देना होता जबकि शेष 40 राशि पर ब्याज देना पड़ता है
ग्रामीण इलाकों के लोगों के लिए भेड़ पालन आय का प्रमुख साधन माना गया है इनसे ऊन मांस और दूध ज्यादा मात्रा में मिल सके इसके अलावा भेड़ का गोबर भी बहुत अच्छा उर्वरक माना जाता है इसका इस्तेमाल करके खेतों की उत्पादकता को बढ़ाया जा सकता है भेड़ की बॉडी पर बहुत सॉफ्ट और लंबे रोए होते है जिनसे ऊन प्राप्त होती है इनके ऊन से ही कई तरह के वस्त्र बनाए जाते है