बंजर जमीन में इस योजना से सोलर प्लांट लगवाकर किसानो को होगा जबरदत्स मुनाफा,जानिए इसके बारे में

 
g

इन दिनों सरकार सोलर प्लांट ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए आमजन के साथ साथ किसानो को बढ़ावा दे रही है।जिसके लिए कई योजनाए सरकार की तरफ से चलाई जा रही है। सोर ऊर्जा की मदद से न सिर्फ प्राकृतिक ऊर्जा का सदुपयोग होता है बल्कि इससे बिजली बचत और गरीबो को रोजगार भी मिलता है।

g

ऐसे में राजस्थान सरकार भी सोलर प्लांट  को बढ़ावा दे रही है,इसके लिए राज्य सरकार ने सोर कृषि आजीविका योजना शुरू की है। जिससे किसानो की आय में वृद्धि हो सके।इस खास योजना का फायदा लेने के लिए किसान अपनी बंजर पड़ी जमीन में सोलर प्लांट लगवाकर एक अच्छा मुनाफा कमा सकते है। इसके लिए सरकार ने एक वेब पोर्टल भी तैयार किया है। राजस्थान सरकार की सोर कृषि आजीविका योजना में सोलर प्लांट लगाने के लिए किसानो को 1180 रूपये पंजीकरण के लिए देने होंगे। तो वही दूसरी तरफ डेवलेपर के लिए 5900 रूपये का पंजीकरण रखा गया है। 

g

सोर ऊर्जा कषि आजीविका योजना राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही है। इस योजना में अब तक कुल 7217 किसान जुड़ चुके है।तो वही 34622 से ज्यादा लोग ने पोर्टल पर विजिट किया है। किसानो व डेवलपर को एक साथ एक मंच पर लाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट भी लॉन्च की गयी है। यहाँ पर किसान अपनी खाली जमीन की जानकारी दे सकते है। इस वेबसाइट पर सोलर प्लांट लगाने वाली निजी कंपनिया  है जो अपनी अपनी जरूरतानुसार किसानो कीजमीन का चयन करती है। जिसके बाद किसानो से सीधा सम्पर्क किया जाता है।इसके बाद अगर दोनों पक्ष सोलर एनर्जी लगाने के लिए राजी होते है तो वेरिफिकेशन को पूरा किया जाता है और सोर ऊर्जा की अनुमति मिल जाती है। इसके पंजीकरण के लिए आधार कार्ड,निवास प्रमाण पत्र,भूमि स्वामित्व प्रमाण पत्र,खेत की खतौनी के कागजात,बैंक पास बुक,पासपोर्ट साइज फोटो,आधार से लिंक मोबाईल नम्बर जैसे जरुरी दस्तावेज की जरूरत है। सोर कृषि आजीविका योजना के अंतर्गत सोर ऊर्जा प्लांट लगाने पर कुल लागत 30 परतिशतः की सब्सिडी सरकार की तरफ से दी जाएगी। जिसे पीएम कुसुम योजना के जरिये डेवपलर को दिया जाएगा।