खेती ने बदली किसान की किस्मत ,अब किसान कर रहा है बंपर कमाई ,फार्म हॉउस देखने पहुंचे कलेक्टर

 
PIC

आधुनिक खेती से किसान की आय दुगुनी ही नहीं बल्कि कई गुना बढ़ सकती है यह बात दौसा के खवारावजी में रहने वाले किसान विनेश जैमन पर सिक बैठती है परम्परागत खेती के चलते पाई -पाई का मोहताज किसान विलेज जैमन ने अब आधुनिक खेती अपनाई तो केवल 4 महीने में ही 18 लाख रूपये की कमाई हुई किसान का कहना है की 4 -4 महीने की दो खेती हो पाती है बाकी 4 महीने बीज लगाने में निकल जाते है 

PIC
दौसा जिला कलेक्टर कमर उल जमान चौधरी फार्म पौण्ड और पोली हाउस  घूमने के लिए खवारावजी गाँव में गए कलेक्टर ने पॉलीहाउस में लगाए गए खीरे की खेती को देखा पोली हॉउस में भारी मात्रा में खीरे का उत्पादन हो रहा था इस दौरान जिला कलेक्टर कमर चौधरी ने मौके पर मौजूद कृषि अधिकारी अशोक कुमार मीणा से पोली हॉउस और फार्म पौण्ड के बारे में जानकारी ली 
कलेक्टर ने किसान विनेश और बाबूलाल से बात की तो समाने आया की इन किसानों के द्वारा पहले परम्परागत खेती के रूप में बाजरा और गेंहू का उत्पादन किया जाता था इससे आय ना के बराबर होती थी आए दिन खर्चा अधिक और उत्पादन कम होने से कर्ज भी बढ़ता जा रहा था फिर आधुनिक विधि से खेती करने पर जोर दिया 

PIC
कृषि अधिकारी अशोक से जानकारी लेकर किसान ने पोली हॉउस लगाने का प्लान बनाया किसान द्वारा फार्म पौण्ड में एकत्रित पानी को बून्द -बून्द सिंचाई सयंत्र के द्वारा खीरों के पौधा तक पानी पहुंचाया जाता है अब किसान बाबूलाल के यहां 3 फार्म पौण्ड है और एक पॉलीहाउस है 
किसान बाबूलाल को साल में औसतन 35 लाख रूपये की आय हो रही है 1 साल में ही किसान की किस्मत बदलने वाले इस व्यवसाय को देखने के बाद जिला कलेक्टर ने किसान को उत्साहित किया और कहा की जिले के अन्य किसानों को सुद्र्ड बनाने के लिए व्यवसायिक खेती की और अग्रसर किया जाएगा ताकि दौसा जिले का किसान मजबूत हो