Food Grains Export : इन अनाजों का विदेशों में बढ़ रहा है आयत-निर्यात, किसानों के चेहरे ख़ुशी से खिले

 
xzx

देश में अनाजों का उत्पादन बढ़ता जा रहा है। गेहूं, धान, मोटा अनाज, दलहन, तिलहन समय सभी फसलें देश में खूब मात्रा में बोई जा रही है। इसका असर भारत के एक्सपोर्ट पर देखने को मिल रहा है। उत्पादन अधिक होने से भारत विदेशों में भी अनाज खूब भेज रहा है। इससे किसानों की इनकम में मुनाफा देखा जा रहा है। भारत से जो भी करते एवं खाद्य वस्तुएं विदेश भेजी जा रही है। उनका ब्यौरा भी केंद्र सरकार के स्तर से जुटाया जा रहा है। 

इतना बढ़ा निर्यात
भारत के अनाज की खरीदारी को लेकर विदेशी उत्सुक हो रहे हैं। कई देशों में भारत का गेहूं, चावल,मोटा,अनाज पसंद आ रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल नवंबर में इस अवधि के मुकाबले इस साल कृषि पदार्थों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। चाय 27.03 प्रतिशत चावल  19.16  प्रतिशत आयल मिल्स 17.55 % फल व सब्जी 25.01 प्रतिशत, प्रोसेस्ड खाद्य पदार्थाें के एक्सपोर्ट करने में 22.75 प्रतिशत की ग्रोथ हुई है.। 

अनाजों के निर्यात में 54% तक की बढ़ोतरी दर्ज
कृषि और खाद्य पदार्थों के साथ ही निर्यात में भी ग्रोथ देखने को मिल रही है। चावल को छोड़ दिया जाए तो अन्य तरह के अनाज के निर्यात में अकेले नवंबर में 53.78 की बढ़ोतरी दर्ज हुई है। वहीं वस्तुए के ओवरऑल 0.62 की बढ़ोतरी देखी गयी है। 

यहां देखी जा रही है गिरावट
वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार इस साल कुछ सेक्टर के एक्सपोर्ट करने में गिरावट भी दर्ज की गई है। काजू वह मसाले इन्हीं में से एक अचार, चावल, विभिन्न अनाज, तंबाकू ऑयल, इनफील्ड, फल व सब्जियों के तैयार अनाज वह प्रोसेस आइटम के निर्यात में पिछले साल की अपेक्षा इस साल बढ़ोतरी देखी गई है। पिछले साल नवंबर के मुकाबले दहाई अंक में बढ़ोतरी रही हैं। काजू और मसाले के निर्यात में गिरावट देखी गई है। 

also read : Spices Cultivation : यहाँ देखे, मसलों की खेती के लिए कौन सी योजनाएं है लाभकारी, जिससे अच्छा मुनाफा के साथ में मिलती है ट्रेनिंग