प्याज की खेती पर पाएं बंपर सब्सिडी जानिए कहा करें आवेदन और कितनी मिलेगी सब्सिडी

 
PIC

किसानों के बीच इस समय बागवानी की फसलों की खेती का चलन काफी तेजी से बढ़ रहा है सरकार भी किसानों की खेती के लिए लगातार प्रोत्साहित करती रहती है इसी कड़ी में बिहार में प्याज की खेती पर 50 % तक की सब्सिडी दी जा रही है 

PIC
बिहार सरकार में प्याज की खेती करने के लिए 98000 रूपये प्रति हेक्टेयर इकाई लागत पर 50 % तक की सब्सिडी यानि 49000 रूपये दे रही है अगर आप बिहार के किसान है और इस योजना का लाभ उठाना चाहते है तो बिहार कृषि वभाग उद्यान निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट  horticulture.bihar.gov.in पर आसानी से आवेदन कर सकते है 
प्याज की खेती नगदी फसलों की गिनी जाती है इसकी साल भार मांग रहती है सही समय पर और उन्नत फसलों की खेती कर आर्थिक सहायता देती है  
प्याज की खेती को किसी भी उपजाऊ मिटटी में उगाया जा सकता है बलुई मिटटी इसकी खेती के लिए उपयुक्त मानी जाती  है प्याज को कंद के रूप में उगाया जाता है इसलिए जलभराव वाली भूमि में इसकी खेती नहीं करना चाहिए इसकी फसल के लिए 5 से 6 PH मान वाली भूमि की जरूरत होती है इसकी खेती सर्द और गर्म दोनों जलवायु में की जा सकती है 

PIC
प्याज की रोपाई के माध्यम से की जाती है इसके कंदों को खेत में लगाने से पहले इसके पौधों को एक से 2 महीने पहले नर्सरी में तैयार कर लिया जाता है अगर इस प्रक्रिया को आप फूलों नहीं करना चाहते है तो किसी रजिस्टर्ड नर्सरी  से आप प्याज के पौधे खरीद कर खेतों में लगा सकते है 
एक हेक्टेयर के खेत से प्याज की करीबन 250 से 400 क्विंटल की पैदावार प्राप्त हो जाती है अगर किसान भाई चाहे तो इसकी दोनों पैदावार से 800 क्विंटल तक की पैदावार प्राप्त कर सकते है इस हिसाब से जइसन भाई एक साल में 3 से 4 लाख तक की अच्छी कमाई कर सकते है